लालकुंआ और काशीपुर में दो महिलाओं ने दी जान
लालकुआ/काशीपुर(उद संवाददाता) अज्ञात कारणों के चलते स्थानीय सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत ड्राइवर कि पत्नी ने घर बने पंखे के कुंडे से दुपट्टðे से लटकर आपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।वहीं सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस दौरान मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताते चलें कि कोतवाली निकटवर्ती क्षेत्र पश्चिमी घोड़ानाला स्थित बर्मा कालोनी में आज सुबह लगभग 9 बजे एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते घर में बने पंखे के कुड़े पर लटकर आपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घाटन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की शिनाख्त सोनी पत्नी बबूल राठौर के रुप की गई है वही मृतका का एक लडका ओर एक लड़की हैं जोकि घटना के समय स्कूल गये हुये थे। वहीं पुलिस क्षेत्रधिकारी शांतनु परासर ने बताया कि सुबह उन्हें घटना की सूचना मिली जिसपर वह मोकै और उक्त शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं घटना की हर पहलू पर जांच चल रही है।काशीपुर- आईटीआई थाना क्षेत्र में गृह कलेश से परेशान एक महिला ने सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। अचानक घटी घटना को लेकर मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है। उधर दूसरी ओर मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र के पैगा चैकी अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा पांडे निवासी राजपाल की 32 वर्षीया पत्नी चंचल पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद को लेकर काफी परेशान थी। वह घर में ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाया करती थी जबकि परिवार के अन्य लोग टेंट हाउस से जुड़ा व्यवसाय कर रहे हैं। पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से मृतका पर उसके सास-ससुर दुकान खाली करने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर घर में विवाद चल रहा था। आज सुबह मृतका ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और चुन्नी से पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के दो पुत्र एक पुत्री है। वर्ष 2011 में उसकी शादी हुई थी। खबर लिखे जाने तक मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गयी थी। अलबत्ता ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी की जा रही थी।