पेराई सत्र का विधायक शुक्ला ने किया शुभारम्भ

0

किच्छा (उद संवाददाता)। चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ विधायक राजेश शुक्ला एवं अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने पूजा अर्चना के साथ के साथ क्रेन का बटन दबाकर किया। श्री शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया। जनता भाजपा के विकास कार्यों से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने किसानों की अनेक समस्याओं को निस्तारित किया जो मील का पत्थर साबित हो रही है। इस दौरान विधायक नवीन दुम्का,कुंदन लाल खुराना, मूल चंद राठौर, कुलदीप बग्गा,राम प्रसाद, मुकेश कोली, सचिन सक्सेना, गुलशन सिंधी, महेंद्रपाल, प्रकाश ,आशीष तिवारी, देवेंद्रशर्मा, राजेश प्रतापसिंह, संजीव पांडेय, धीरेंद्र प्रताप, विपिन जल्होत्रा, ईश्वर बागवानी, विवेक राय, शोभित शर्मा, सरन संधू, लियाकत अंसारी आदि थे।
कांग्रेस नेताओं ने मिल परिसर में दिया धरना
किच्छा। चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारम्भ के दौरान कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व मे दर्जनो कांग्रेस नेताओं ने मिल परिसर मे धरने पर बैठ गये। पपनेजा का अरोप था कि चीनी मिल के देर से चलने से किसानो की अगली फसल लेट हो गयी है ऐसे में किसानो को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानो को बकाया भुगतान न किये जाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश मे जहां किसानो के गन्ना के समर्थन मूल्य मे बढोत्तरी कर भुगतान किया जा रहा है उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र नवम्बर के एक पखवाड़े पूर्व ही प्रारम्भ कर दिया गया। ऐसे मे प्रदेश सरकार की किसानो के प्रति नियत स्पष्ट हो गयी है। धरना देने वालो मे संजीव कुमार सिंह,अरुण तनेजा, दिलीप बिष्ट, अरुण तनेजा, जीवन पंत, बंटी पपनेजा,जाकिर अंसारी, नवी अहमद मंसूरी सहित दर्जनो लोग शामिल थे।
किसान नेता ने किया हंगामा
किच्छा। चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारम्भ के दौरान किसान नेता डीएन मिश्रा ने चीनी मिल प्रबन्धक कमेटी पर किसानो की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। कहना था कि पेराई सत्र कार्यक्रम मे वरिष्ठ किसानो को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह मिल प्रबन्धक कमेटी द्वारा नही दिया गया है जो न्याय संगत नही है। जिसके उपरान्त वरिष्ठ भाजपा नेता कुन्दन लाल खुराना के काफी समझाने के बाद मिश्रा बमुश्किल शांत हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.