फर्नीचर कारोबारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

काशीपुर (उद संवाददाता)। आईटीआई थाना क्षेत्र में फर्नीचर के कारोबारी युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की लगभग 4 माह पूर्व शादी हुई थी। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। मूल रूप से ग्राम जलालपुर खालसा तहसील डिलारी मुरादाबाद निवासी 26वर्षीय मोहम्मद यूनुस पुत्र अब्दुल वहीद पिछले करीब 1 वर्ष से आईटीआई थानांतर्गत पैगा चैकी क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा कला में मकान बनाकर रहा करता है। करीब 4 माह पूर्व उसकी शादी मोहरा की मिलक डिलारी मुरादाबाद निवासी एक युवती से हुई। किसी बात को लेकर नव दंपति के बीच कुछ दिनों से मनमुटाव था। ग्राम बाँसखेड़ा कला में गत सोमवार को यूनुस की ममेरी बहन नगमा की बारात आई थी। सूत्रों का कहना है कि घर में मेहमान थे। इसी बीच उसकी पत्नी बगैर किसी को सूचित किये गुस्से में मायके चली गई जिससे युनुस अवसाद में चला गया। उसने बिजली के तार से बरामदे में छत में लगे लोहे के कुण्डे से फांसी लगा ली। आज सुबह जब इसका पता उसके बड़े भाई रिफाकत अली समेत परिजनों को चला तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना मिलने पर पैगा चैकी इंचार्ज मनोज देव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक चार भाई और एक बहन है। भाइयों में वह सबसे छोटा था। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी गयी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.