बिजली चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

देहरादून से आई विजिलेंस टीमों ने मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर की चेकिंग, मचा हड़कम्प

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः देहरादून से आयी विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच नगर के मुख्य बाजारों में व्यापक औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान कई प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी के मामले पाये गये। भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जानी है। इधर विजिलेंस टीम के औचक छापों की जानकारी मिलने पर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भारी सुरक्षा के बीच चलाये जा रहे अभियान का कड़ा विरोध किया। आज प्रातः देहरादून से आयी विजिलेंस टीम के अधिकारियों के चार ग्रुप बनाये गये जिन्होंने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के सभी प्रमुख बाजारों, गुड़ मंडी आदि क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इधर अभियान शुरू होने की जानकारी मिलते ही तमाम व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। टीम के अधिकारियों ने अनेक प्रतिष्ठानों व आवासों पर जाकर विद्युत मीटर का निरीक्षण किया साथ ही विद्युत पोलों से भवन में आ रही विद्युत तार की भी जांच की। जिन विद्युत मीटरों एवं तारों में कमियां पायी गयीं अधिकारियों द्वारा ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं के संबंध में जानकारी अपने पास लिख ली गयी। बताया जाता है कि नगर में लगभग 100 प्रतिष्ठज्ञनों व आवासों में टीमों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि पावर कारपोरेशन द्वारा प्रदेश में ऐसे प्रमुख शहरों में अभियान प्रारम्भ किया गया है जहां विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष्य विद्युत मूल्य कम प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि इससे साफ जाहिर है कि ऐसे शहरों में विद्युत चोरी की जा रही है जिस पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय विजिलेंस टीम द्वारा सम्पूर्ण राज्य में औचक निरीक्षण अभियान प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन आवासों या प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं उसकी विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जायेगी। उच्चाधिकारियों द्वारा ही आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा। नगर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चलाये गये अभियान के दौरान नगर के व्यापारियों में खलबली मची रही। उधर बीती शाम लालपुर क्षेत्र रामेश्वपुर,कनकपुर, चुकटी देवरिया सहित किच्छा क्षेत्र में भी विजिलेंसस टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान कई भवनों में विद्युत चोरी के मामले पकड़े गये। विजिलेंस टीम ने विद्युत चोरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही पकड़े गये विद्युत चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.