सदगुरू नानक प्रगटया मिटी धुंध जग चानन होया
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाश पर्व पर महान नगर कीर्तन आयोजित किया गया। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में अरदास के उपरांत गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में नगर कीर्तन शुभारंभ किया गया। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में शीश नवाकर परिवार की सुख-शांति की अरदास की। महाराज जी की पालकी को फूलों से सजाया गया जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी की स्वरूप को विराजमान किया गया। महाराज जी की पालकी के आगे सुंदर वेशभूषा में सज धज कर पंज प्यारे चल रहे थे। महाराज जी की पालकी के आगे महिला व पुरुष साफ सफाई करती हुई चल रही थी। महाराज जी की पालकी के पीछे स्त्री सत्संग की महिलाएं शब्द कीर्तन करते चल रही थीं। सतगुरू नानक परगटेया मिटी धुंध जग चानन होया, नगर कीर्तन में बोले सो निहाल सत श्री अकाल से नानकमत्ता साहिब गुजायमान रहा। बाबा जोरावर सिह, बाबा फतेह सिह, गतका अखाड़ा श्री आनंदपुर साहिब ने हैरतअंगेज करतब दिखाए, लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने में मजबूर कर दिया। गुरु नानक इंटर कॉलेज, गुरु नानक बालिक इंटर कॉलेज, गुरु नानक अकैडमी, न्यू लाइट् स्कूल, ब्राइट स्कूल, गुरु नानक देव जी महाविद्यालय के बच्चों ने झांकियां प्रस्तुत कीं। धार्मिक डेरा कार सेवा की ओर से पाकिस्तान गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का मॉडल आकर्षण का केंद्र बना रहा। नगर कीर्तन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही व्यापारियों ने स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए बूंदी, चने, हलवा, पकोड़े,चने, पानी का प्रसाद वितरण किया। पूरा शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया। नगर के मुख्य चैराहे पर धार्मिक दीवान का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध रागी दाढी जत्थों ने गुरु की महिमा का बखान कर श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 550 प्रकाश पर्व की इतिहास की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। नगर कीर्तन नगर कीर्तन धार्मिक डेरा कारसेवा होते हुए सितारगंज मार्ग, खटीमा मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग होते हुए वापिस नानकमत्ता साहिब पहुंचा। संगत की ओर से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने नगर कीर्तन में पहुंचे श्रद्धालुओं का श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 550 प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिंह, महासचिव प्रीतम सिंह संधू, सचिव केहर सिंह, कुलदीप सिंह पन्नू, गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, गुरजीत सिंह, तरनजीत सिंह रानू, बलदेव सिंह, बलजीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, निशान सिंह, नरवैल सिंह, मनविंदर सिंह गुलाटी, जरनैल सिंह, करनैल सिंह, मुख्त्यार सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, मलूक सिंह खिंडा आदि श्रद्धालु मौजूद थे।