लाखों की स्मैक और नगदी सहित दो दबोचे

0

लालकुंआ(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसके मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर के निर्देशन पर चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है यहां कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेमराम विश्वकर्मा और पुलिस टीम द्वारा बीती सायं सुभाष नगर बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक मारुति इग्निस कार संख्या यूके 06 ए डब्ल्यू 0904 से 80 ग्राम स्मैक और 132000 नगद सहित दो युवक प्रदीप कुमार सिंह पुत्र नरेश पाल सिंह, निर्वाण सिंह पुत्र स्वर्गीय अभयराज सिंह, निवासी ग्राम बोंडा, पोस्ट मुंडिया, नबीबक्स, थाना बहेड़ी जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया है। 80 ग्राम स्मैक की कीमत ढाई से तीन लाख रुपये तक आंकी जा रही है। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कल देर शाम पुलिस द्वारा नियमित सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान एक मारुति कार की तलाशी ली गई जिसमें स्मैक और एक लाख 32 हजार रुपए नगद बरामद हुए पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों युवकों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग स्मैक बरेली से लेकर आ रहे थे और किच्छा में इन्होंने थोड़ी स्मैक बेची जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार थी इसके बाद यह दोनों युवक हल्द्वानी स्मैक लेकर जा रहे थे जिन्हें लालकुआं पुलिस ने मौके से पकड़ लिया अब दोनों  युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है इसके अलावा दोनों युवकों द्वारा पूछताछ में जो भी जानकारी पुलिस को मिली है उसके आधार पर इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा। पुलिस टीम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक संजय बृजवाल, एसओजी प्रभारी दिनेश चंद्र पंत, सिपाही किशोर रौतेला, हुकुम सिंह, एसओजी से कुंदन सिंह, जितेंद्र कुमार, त्रिलोक रौतेला, अशोक रावत मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.