यूटीईटी की परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पन्न
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा आज नगर के छह परीक्षा केद्रों में शान्तिपूर्ण सम्पन्न् हुई। प्रथम पाली में सभी परीक्षा केंद्रों में अधिकांश परीक्षार्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। यह जानकारी देते हुए परीक्षा की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि जनता इंटर कालेज में पंजीकृत 605 परीक्षार्थियों में 527 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज में पंजीकृत 600 परीक्षार्थियों में 514, गुरूनानक बालिका इंटर कालेज में पंजीकृत 600 परीक्षार्थियों में 517, सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज में पंजीकृत 500 परीक्षार्थियों में 415, रेनबो पब्लिक स्कूल में पंजीकृत 500 परीक्षार्थियों में 425 जबकि जेसीज पब्लिक स्कूल में पंजीकृत 500 परीक्षार्थियों में 435 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से सायं 4.30बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मुख्य शिक्षाधिकारी रमेश चंद आर्य, ब्लाक शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम, सेक्टर मजिस्ट्रेट सुभाष गुप्ता आदि अधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उन्होंने बताया कि यूटीईटी प्रथम व जूनियर शिक्षक बनने के लिए यूटीईटी की द्वितीय परीक्षा राज्य के 29 शहरों में ं172 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।