फैक्ट्रीकर्मी की संदिग्ध हालातों में मौत

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत दिवस सिडकुल स्थित फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उन्हें पहले निजी और फिर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ग्राम मिडडापोस्ट बरूआ रबारी थाना सुखपुरा बलिया उत्तर प्रदेश निवासी हाल निवासी पुराना खेड़ा 45वर्षीय दयानंद सिंह पुत्र ब्रज बिहारी सिंह अपनी पत्नी सुनीता सिंह व पुत्री मुसकान के साथ किरायेदार के रूप में रहता था और सिडकुल स्थित बडवे फैक्ट्री में सुपरवाइजर पद पर पिछले करीब 13वर्ष से कार्यरत था। बताया जाता है कि गत सायं दयानंद की फैक्ट्री परिसर में अचानक तेजी से तबियत खराब हुई। उन्हें उपचार के लिए पहले निजी चिकित्सालय और फिर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा दयानंद की दिल का दौरा पड़ने से मौत बताया जा रहा है वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा मृतक दयानंद से 14 घंटे कार्य लिया जा रहा था जिससे वह मानसिक तनाव में था। छठ पूजा पर्व पर भी प्रबंधन द्वारा उन्हें अवकाश नहीं दिया गया। उनका कहना था कि निरंतर मानसिक तनाव के चलते उनकी हालत बिगड़ती गयी। परिजनों का आरोप है कि दयानंद की मौत के लिए फैक्ट्री प्रबंधन जिम्मेदार है। वहीं चिकित्सकों ंका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। उधर प्रबंधन का कहना कि दयानन्द को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.