डेंगू रोगियों की बढ़ती जा रही तादाद
काशीपुर(उद संवाददाता)। राजकीय चिकित्सालय में डेंगू के रोगियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल में फिजीशियन न होने के कारण रोगियों का संतोषजनक उपचार नहीं हो पा रहा है । बताया गया कि अक्टूबर माह में कुल डेंगू के 63 रोगी अस्पताल आए जिसमें से 5 रोगियों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। इसी तरह नवंबर माह में कुल 14 रोगी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती हुए जिनमें से एक को रेफर किया गया। वर्तमान में राजकीय चिकित्सालय के डेंगू वार्ड में 3 पुरुष तथा 3 महिलाएं यानी 6 रोगी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। स्टाफ की कमी होने के कारण राजकीय चिकित्सालय में रोगियों की देखभाल भली प्रकार नहीं हो पा रही। राजकीय अस्पताल में स्टाफ नर्स के 30 पदों में कुल 10 स्टाफ नर्स मौजूदा समय में कार्यरत है जबकि तीन अवकाश पर चल रही है। फिलहाल राजकीय अस्पताल में साफ-सफाई चूने का छिड़काव एवं पेयजल की व्यवस्था संतोषजनक ना होने के कारण चलाया जा रहा है उपचार कारगर नहीं हो पा रहा। उधर दूसरी ओर डेंगू के रोगियों को बाहर से दवाइयां लिखी जा रही हैं।