टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में खुलेआम चल रहे शराब के अवैध अड्डे
सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम पिलायी जा रही शराब
मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर। गैर कानूनी ढंग से शराब की खरीद-फरोख्त के मामले में टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र पूरी तरह से कुख्यात हो चुका है। यहां 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर जहरीली कच्ची शराब के अवैध अड्डे आबाद बताये जा रहे हैं तो वहीं तस्करी व देसी शराब के बिक्री का भी बोलबाला है। रेलवे लाइन के किनारे लगने वाली जुए के जमघट में हजारों के वारे न्यारे किए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो थाना उज्जैन चैकी क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के आसपास से लेकर कोयले की प्लेटफार्म कुष्ठ आश्रम के पास होली चैक से दरियाल रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर पढ़ने वाली परचून की लगभग दुकानों में पिछले लंबे समय से शराब बेची व पिलाई जा रही है। जानकार बताते हैं कि टांडा तिराहे से दढ़ियाल रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर पढ़ने वाली परचून की दुकानों के अलावा रेलवे क्रॉसिंग से पूर्व सड़क छाप ढाबों तथा खोखे व परचून की दुकानों पर देसी शराब के पव्वे धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। टांडा तिराहे के समीप स्थित दो किराने की दुकाने पिछले लंबे समय से मयखाने में तब्दील है। मजे की बात है कि गैर कानूनी ढंग से शराब के कारोबार में लिप्त अधिकांश लोग कई कई बार कानून की जद में आ चुके लेकिन गोरखधंधा उन्होंने नहीं छोड़ा। कंचन चमेली सोनू का ढाबा जाकिर काके आदि दर्जनों नाम ऐसे हैं जो अवैध शराब की बिक्री के नाम पर बदनाम है। मजे की बात है कि आबकारी का कार्यालय भी टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में स्थापित है । ऐसे में वर्दी जरा एम कारोबार को लेकर किस कदर मुस्तैद है अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पिलाने के क्रम में पौराणिक शहर काशीपुर अव्वल माना जाता है। यहां टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में आवास विकास मोड़ तथा हल्द्वानी अड्डे के समीप वह गांधी आश्रम रोड पर देर रात तक सड़क किनारे मांसाहारी खाद्यान्न के थैलों पर खुलेआम शराब पिलाई जाने की सूचना है। इसके अलावा और इलाके आवास विकास में भी कुछ जगहों पर शराबियों की जमघट लग रही है। इसी तरह कटोरा ताल चैकी क्षेत्र में रामनगर रोड से पीएम हाउस जाने वाली रास्ते पर लगने वाले एक मांसाहारी ठेले पर जाम से जाम टकराए जाते हैं। सर्वाधिक पदीयत चीमा चैराहे पर है जहां दो मांसाहारी दुकानों के बीच खाली स्थान पर हाईवे के किनारे आधी रात तक शराबियों का आतंक देखा जा सकता है। इसी तरह बाँसफोडान चैकी क्षेत्र में लक्ष्मीपुर पट्टðी मजरा के अलावा मुरादाबाद रोड पर ढेला पुल से महेशपुरा पुलिया के बीच आधा दर्जन से अधिक सड़क छाप ढाबों तथा खेलों पर हाईवे के किनारे जमकर शराब पिलाई जाने की सूचना है।