नशीले पदार्थ के खिलाफ एंटी ड्रग्स टीम की छापेमारी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। भारी मात्रा में नशीले पदार्थ मिलने की सूचना पर एंटी ड्रग्स टीम ने एक मकान में छापा मारा जहां पूछताछ के लिए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखेा जाने तक छापामार अभियान जारी था। एटी ड्रग्स टीम के इंचार्ज राजेश पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आदर्श कालोनी स्थित एक मकान में छापा मारा गया जहां मौजूद दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया जो आपस में रिश्तेदार हैं। इंचार्ज पांडे ने बताया कि लम्बे अरसे से हिरासत में आये युवक नशीले पदार्थों की तस्करी करते थे जिसकी सूचना पर छापामार कार्रवाई की गयी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मकान की तलाशी लेने में जुटी थी। हल्द्वानी-नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी लालकुआं, थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में थाना चोरगलिया की पुलिस टीम व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रन्साली वन क्षेत्र  तपस्या नाला देवनाला होते हुए कलेगा खत्ता क्षेत्र में भैसिया नाला ठण्डा नाला व मंदिर वाला प्लांट व हंसपुरखत्ता आदि जगहों पर माओवादी व अवैध कच्ची शराब की संबंध में कांबिंग की गई। कांबिंग के दौरान जंगलों में अवैध रूप से बनाई गई कच्ची शराब की भट्टिðयां व सामग्री तोड़ते हुये करीब 4000 लीटर लाहन नष्ट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.