कार में सात घरेलू सिलेंडर ले जाते युवक पकड़ा

0

हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। गत सायं बनभूलपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में अवैध रूप से सात घरेलू सिलेंडर ले जाते युवक को दबोच लिया और इसकी जानकारी पूर्ति कार्यालय को दी। सूचना मिलने पर पूर्ति निरीक्षक जगमोहन सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की विस्तार से जानकारी लेकर सिलेंडर कब्जे में लिये और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि गत सायं उनके नेतृत्व में एसआई कृपाल सिंह, कां- मुन्ना, अशोक व प्रवीण सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान थाना गेट के समीप तीव्र गति से आती कार संख्या डीएल-8सीध्3375 आती दिखायी दी। पुलिसकर्मियों ने कार रोककर उसमें सवार युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता लाइन नं- 8 निवासी शाकिब पुत्र रशीद बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें सात घरेलू सिलेंडर बरामद हुए जिस पर जुनैद को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। कड़ी पूछताछ के दौरान शाकिब ने बताया कि वह पिछले काफी समय से सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहा है और मोटाहल्दू स्थित इण्डेन गैस प्लांट से सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों के चालकों से मिलीभगत कर वह सिलेंडर हासिल करता है और कार में रखकर क्षेत्र में ब्लैक में बेचता है। पूर्ति निरीक्षक जगमोहन सिंह ने बरामद सिलेंडर कब्जे में लिये और शाकिब के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। उनके साथ विभागीय कर्मी गिरीश जोशी भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.