गंधक और पोटाश के विस्फोट से किशोर की मौत

छठ पर्व की खुशियां बदलीं मातम में, परिवार में मचा कोहराम

0

दिनेशपुर,(उद संवाददाता)। गंधक और पोटाश के विस्फोट से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। एक ही पल में छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गयीं। किशोर की मौत से घर में कोहराम मच गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बुक्सौरा निवासी 15वर्षीय अरूण पुत्र इंद्र सिंह का नहर किनारे घर है जहां छठ पर्व का त्यौहार मनाया जा रहा था और नाच गाना चल रहा था। इसी दौरान अरूण दो-तीन अन्य लड़कों के साथ पटाखे बनाने के लिए बाजार से गंधक और पोटाश ले आया। जब उसके परिजनों ने उसे मना किया तो वह चुपचाप घर की दो मंजिला छत पर चला गया और लोहे के इमामदस्ते में गंधक,पोटाश डालकर उसे कूटने लगा। जैसे ही गंधक पोटाश को उसने कूटना शुरू किया थोड़ी ही देर बाद उसमें जोरदार विस्फोट हो गया। इस विस्फोट से अरूण की एक आंख बाहर आ गयी और नाक और कान से खून बहने लगा। उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत के बाद छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गयीं और पूरे परिवार में कोहराम मच गया लेकिन सबसे हैरत की बात यह है कि जो गंधक और पोटाश नाबालिग बच्चचों को नहीं दिया जाता ऐसे में अरूण गंधक और पोटाश कहां से ख् शरीदकर लाया? जबकि किसी भी ज्वलनशील पदार्थ की बिक्री बिना अनुमति के नहीं की जा सकती। ऐसे में कहीं न कहीं लापरवाही की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कर दिया और उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.