एथलेटिक्स मीट में छात्राओं ने दिखाया दमखम
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। 45वीं कुमायूं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला एथलेटिक्स मीट आज सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रारम्भ हुई जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिला क्रीडाधिकारी रशिका सिद्दीकी, प्राचार्य डॉ. जीएस बिष्ट, कुमायूं विवि क्रीडाधिकारी डा. नागेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से मार्चपास्ट की सलामी लेकर किया। श्रीमती सिद्दीकी ने विधिवत प्रतियोतिगता प्रारम्भ होने की घोषणा की। सर्वप्रथम 10हजार मी. दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें मीनू शर्मा काशीपुर प्रथम, नीतिका बिष्ट पिथौरागढ़ द्वितीय व राधा अल्मोड़ा तीसरे स्थान पर रही। आज प्रतियोगिता में ऊँची कूद, भाला फेंक,भाला प्रक्षेप, तार गोला प्रक्षेप, 100मी., 200मी., 400मी. हीट, 800मी. फाइनल 4ग100मी. रिले, 400मी. हर्डल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। कल 15अक्टूबर को अन्य प्रतियोगिताओं का आयोेजन किया जायेगा जिसके बाद विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर राजेश कुमार, डॉ. शशिबाला वर्मा, डॉ. कमला डी भारद्वाज, डॉ. कमला जोशी, डॉ. निर्मला जोशी, डॉ. रूमा शाह,डॉ. दीपमाला, प्रो. डीडी जोशी, डॉ. डीकेपी चैधरी, डॉ. दिनेश शर्मा, जिला क्रीडाधिकारी नैनीताल सुरेश चंद पांडे, डा. एके पालीवाल, निर्णायक बलविंदर सिंह, रघुवीर सिंह विर्क, लक्ष्मण सिंह, कान्ती काला, सुधा जोशी सहित महाविद्यालय के कई शिक्षक प्रतियोगिता में कुमायूु विश्व विद्यालय से सम्बद्ध कई महा विद्यालयों की महिला टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।