मजदूर संघ ने श्रमायुक्त कार्यालय में किया प्रदर्शन

0

रुद्रपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर 15 सूत्रीय मांगपत्र  सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि संगठित व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 21हजार किया जाये, उद्योगों में स्थायी रोजगार नीति बनायी जाये, श्रमिकों के लिए अस्पताल का निर्माण हो, निजीकरण पर रोक लगायी जाये, उद्योगों में श्रमिकों का पीएफ काटा जा रहा है लेकिन उसे भविष्य निधि कार्यालय में जमा नहीं कराया जा रहा है। सिडकुल क्षेत्र में श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि श्रमिकों का शोषण बंद नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में ऋषिपाल सिंह, शेखरानंद पांडे, पूरन चंद चौबे, अनिल श्रीवास्तव, पवन कुमार, गणेश मेहरा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.