नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
गदरपुर(उद संवाददाता)। करीब 6 माह पहले घर से गायब हुई नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हल्का नं0-3 के एक ग्राम में रहने वाले व्यक्ति की नाबालिग पुत्री 8 मार्च की रात्रि को घर से बिना बताए गायब हो गई थी, जिसका काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला। बालिका के परिजनों ने 20 मार्च को पुलिस को तहरीर सौंपी थी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर बालिका की खोजबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को ग्राम सुंदरनगर नानकमत्ता निवासी बलविंदर सिंह द्वारा बालिका को बहला- फुसलाकर ले जाने का पता चला तो पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। 27 मई को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने महतोष क्षेत्र में छापा मारा जहां पुलिस को लापता बालिका सकुशल बरामद करने में सफलता मिल गई लेकिन बलविंदर सिंह मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। पुलिस को बलविंदर की तलाश थी। बीते शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना पर उपनिरीक्षक मनोहर चंद ने पुलिस टीम के साथ ग्राम तैजा फौजा मोड की पुलिया के पास से बलविंदर सिंह को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह गूलरभोज की ओर जाने की फिराक में था। पुलिस ने बलविंदर सिंह के खिलाफ धारा- 376 एवं पास्को अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।