हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर फूटा छात्रों का गुस्सा
रूद्रपुर,(उद ब्यूरो)। एक सप्ताह पूर्व छात्र नेता अंकुश गुम्बर पर उनके गांधी कालोनी स्थित कार्यालय में किये गये जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से रोषित छात्रों ने आज महाविद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने पर वार्ता के लिए पहुंचे कोतवाल का घेराव कर छात्रों ने उन्हें खरी खोटी सुनायी तथा पूर्व में किये गये वादे को याद दिलाया। कोतवाल से बातचीत करने के पश्चात छात्र नेता कोतवाली आ धमके जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन कर हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। इससे पूर्व भारी संख्या में छात्र नेता महाविद्यालय परिसर में एकत्र हुए और अंकुश गुम्बर के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर रोष जाहिर करते हुए महाविद्यालय की कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को जबरन कक्षों से बाहर निकाल दिया और मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। छात्रों का आरोप था कि बीते दिनों कोतवाल कैलाश भट्ट द्वारा महाविद्यालय परिसर में छात्रों के साथ हुई वार्ता के दौरान शनिवार तक हमलावरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया था लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया जिस कारण आज छात्रों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। महाविद्यालय परिसर में आंदोलन की जानकारी मिलने पर कोतवाल कैलाश भट्ट, एसआई होशियार सिंह, सुधाकर जोशी पुलिस कर्मियों के साथ महाविद्यालय परिसर पहुंचे और उन्होंने आंदोलित छात्र नेताओं से बात चीत की। कोतवाल ने छात्र नेताओं को बताया कि पुलिस इस मामले में निरन्तर कार्य कर रही है। इसमें छात्रों का सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि महा विद्यालय परिसर में शिक्षण कार्य को बाधित न किया जाये। इससे छात्र छात्राओं का भविष्य प्रभावित होता है। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अंकुश के हमलावर शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे। वार्ता से संतुष्ट न होने पर छात्र नेता विद्यार्थियों को साथ लेकर कोतवाली आ धमके जहां उन्होंने कोतवाली परिसर में धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक छात्र नेताओं व कोतवाल के बीच वार्ता जारी थी।