एसएसपी ने किया पीएसी स्थापना दिवस मेले का शुभारम्भ
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। 31वीं वाहिनी पीएसी के 49वें स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय मेले व अन्य कार्यक्रमों का आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि वाहिनी के सेनानायक ददनपाल, एफएसएल कुमायूं के संयुक्त निदेशक डॉ. दयाल शरण सहित अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। एसएसपी ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल पर लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर उत्पादों के संबंध में जानकारी ली तथा रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। मेले में आज का मुख्य आकर्षण का केन्द्र महिला पाइप बैंड द्वारा प्रस्तुति थी। बैंड टीम द्वारा मधुर धुनों के साथ आकर्षक वेशभूषा में ऐसी प्रस्तुति दी कि उपस्थित समस्त अधिकारियों के साथ ही जवान भी तालियां बजाने लगे। एसएसपी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 31वीं वाहिनी पीएसी का इतिहास काफी पुराना है। यहां अधिकारियों व जवानों द्वारा जिस प्रकार से अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन कर दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है वह अनुकरणीय है। समाज में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में भी वाहिनी के जवानों की अहम भूमिका है। इससे पूर्व सेनानायक ददनपालने मुख्य अतिथि एसएसपी श्री सिंह का बुके भेंट कर स्वागत किया। सेनानायक ने स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी तथा गणमान्य अतिथियों का आभार जताया। आज आयोजित कार्यक्रम में पेन्टिंग प्रतियोगिता, वालीबाल मैच, तम्बोला खेल एवं आर्केस्ट्रा टीम द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं सायंकाल सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन 1अक्टूबर तक निरन्तर जारी रहेंगे। इस दौरान डॉ. रेनू शरण, 46वीं वाहिनी के सेनानायक सुखवीर सिंह,ज्ञान सिंह नेगी, दीवान सिंह मेहता, राकेश मेहरा, शिव कुमार, खजांची लाल, राजेंद्र सिंह कोश्यारी, दिनेश उपाध्याय, मोहनलाल, ललित देवड़ी, खुर्शीद अली, सुंदर सिंह फिरमाल, हयात सिंह, रमेश चिलकोटी, दिनेश उप्रेती, गोपाल जोशी, गिरीश चंद जोशी, राधा थापा, कैलाश चंद पंत, राजेंद्र सिंह कठायत सहित कई अधिकारी थे।