तीन तलाक के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
गदरपुर,(उद संवाददाता)। पत्नी को तीन तलाक कहने और उससे मारपीट करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके पति व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में झगड़पुरी निवासी चमन जहां ने बताया कि उसका अपने पति फिरासत से दहेज उत्पीड़न का विवाद चल रहा था जिसकी काउंसलिंग वन स्टाफ सेंटर में हो रही थी। 16 अगस्त को जब वह वन स्टाफ सेंटर महिला हेल्पलाइन आयी तो उसका पति फिरासत और उसका पिता रियासत व दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंच गये और गाली गलौच शुरू कर दी तथा उसे साथ ले जाने से मना कर दिया जो सीसी टीवी कैमरे में कैद है। उक्त लोगों ने उससे मारपीट भी की। जब परिजनों ने बीच बचाव कराया तो वह कार संख्या यूके-06एस/3111 में सवार होकर रूद्रपुर की ओर भाग गये। वह अपने पिता के साथ घर जा रही थी। थोड़ी देर बाद उसका पति और उसके पिता फिर अन्य लोगों के साथ वहां आ गये और उसे जबरन कार में डालने का प्रयास करने लगे। जब उसने विरोध जताया तो उसके पति फिरासत ने उसे तीन बार तलाक कह दिया और वहां से फरार हो गया। इसकी शिकायत पुलिस से की गयी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीड़िता के पति फिरासत पर तीन बार तलाक कहने और मारपीट का मुकदमा सम्बन्धित धाराओं में दर्ज कर लिया। इसके अलावा एक नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।