कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। सरकारी अस्पतालों में पर्चे के दामों में भारी मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और सीएम के पुतले को आग के हवाले किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा राज्य सरकार लगातार तानाशाही पर उतारू हैं। जिस तरह गरीबों के इलाज का एकमात्र संसाधन सरकारी हॉस्पिटल में 23 रुपये से 60 रुपये पर्चा होने व सभी जांचों मे 10 गुना तक मूल्य बढ़ाना सरासर गरीबों के साथ अन्याय है। महिला अध्यक्ष शोभा बिष्ट, पार्षद नीमा भट्टð, पूर्व पार्षद राजेन्द्र बिष्ट ने कहा डेंगू महामारी का रूप ले चुका है और सीएम अनजान बने हैं जो कि शर्मनाक है। इस दौरान हृदयेश कुमार, दीपा खत्री, विनोद कांडपाल, रईस मसूदी, अजहर मालिक, साहिल राज, सचिन राठौर, नाजिम अन्सारी, भगवती बिष्ट, संदीप भैसोड़ा, जमील कुरैशी, हरीश भगत, नितेश कनौजिया समेत दर्जनों लोग शामिल थे।