गीता का हत्यारा प्रेमी पंजाब से गिरफ्तार
प्रेमिका के किये थे कई टुकड़े, शव ठिकाने लगाने में सहयोग देने वाला युवक भी गिरफ्तार
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कुछ दिन पूर्व ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में महिला की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया जबकि हत्याकांड में सहयोग देने वाले उसके सहयोगी को पुलिस ने रूद्रपुर की एक बस्ती से धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला ए कत्ल और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिये। महिला की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि ग्राम भैसिया थाना बहेड़ी बरेली निवासी प्रेमपाल पुत्र चेतराम लगभग 11माह से अपनी महिला मित्र गीता पत्नी हेतराम के साथ ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहता था जिसने अपने पति और पांच बच्चों को छोड़ रखा था। कुछ दिन पूर्व प्रेमपाल गीता की हत्या कर मौके से फरार हो गया था। इस पर एसएसपी के आदेश पर तीन टीमें गठित की गयी थीं। पुलिस ने जब आरोपी के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वह पूर्व में बागेश्वर में भी मृतका के साथ मजदूरी करने गया था। वहां से जानकारी लेने पर पता चला कि प्रेमपाल चंदौसी जिला सम्भल उत्तर प्रदेश में भी काम कर चुका हैै। वहां से जानकारी लेने पर पता चला कि हत्यारोपी प्रेमपाल राजस्थान और पंजाब में भी काम करता था। जिस पर पुलिस टीम ने गत दिनों हत्यारोपी प्रेमपाल को थाना बुत्तेवाल जिला होशियारपुर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेई पर हत्या में प्रयुक्त चैपड़, ट्रांजिट कैंप स्थित किराये के मकान से बरामद कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त प्रेमपाल ने बताया कि वह अन्य महिला से प्रेम करने लगा था जिसका पता गीता को चल गया था जिस कारण उसकी और गीता की अनबन होने लगी। 21सितम्बर को उसने और गीता ने कमरे पर शराब पी। प्रेमपाल ने गीता को खूब ज्यादा शराब पिला दी जिससे उसे नशा हो गया जिस पर उसने गीता की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह अपने दोस्त विवेकनगर निवासी सुरेंद्र पाल पुत्र मुकुटपाल के पास गया और सारी बात बतायी। तब दोनों ने मिलकर हत्या केे साक्ष्य मिटाने की योजना बनायी। जिसके एवज में सुरेंद्र पाल ने उससे 30हजार रूपए मांगे और 20हजार रूपए में बात तय हो गयी। प्रेमपाल ने सुरेंद्र को 2हजार रूपए एडवांस दे दिये और अगले दिन बाजार से एक चापड़, काली पन्नी और प्लास्टिक का कट्टा लेकर आ गया औश्र दोनों ने मिलकर गीता के शव के कई टुकड़े कर दिये और उन्हें कट्टे में भरकर फेंकने के लिए मोटरसाइकिल लेने गया। इसी दौरान आसपास के लोगों ने प्रेमपाल को देख लिया जिस पर वह मौके से फरार हो गया। भीड़ ने उसका पीछा भ्ज्ञी किया लेकिन वह किसी के हत्थे नहीं चढ़ा और रूद्रपुर से भागकर पंजाब पहुंच गया। पुलिस ने पंजाब में उसे गिरफ्तार कर दूसरी आरोपी विवेकनगर निवासी सुरेंद्र पाल को भी गिरफ्तार कर लिया और घटना के समय पहने हुए रक्तरंजित कपड़ै भी बरामद कर लिये। पुलिस प्रेमपाल का आपराधिक इतिहास तलाश रही है। मामले का खुलासा करने वाली प्रथम टीम में एएसपी देवेंद्र पिंचा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, केजी मठपाल, जितेंद्रं सिंह, कां. चन्द्रप्रकाश बवाड़ी, उमेश पंत, नीरज भोज, नीरज शुक्ला, संतोष, प्रभात, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में द्वितीय टीम में सीओ हिमांशु शाह, थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, एसआई दिनेश कुमार, कां. विमल टम्टा, दीवान गिरी और तृतीय टीम में एसओजी प्रभारी तुषार बोरा, एसआई अर्जुन गिरी, हरविंदर कुमार, कां. जय कुमार, भूपेंद्र जीना शामिल थे।