महिला अस्पताल में डीएम ने किया आशा घर का शुभारम्भ
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर महिला चिकित्सालय बेस में बनाये गये आशा घर का शुभारम्भ फीता काटकर जिला अधिकारी श्री बंसल द्वारा शनिवार को किया गया। महिला चिकित्सालय में पुराने चिकित्सालय भवन में मरम्मत एवं जीर्णोद्वार कर आशा कार्यकत्रियों के विश्राम तथा रूकने के लिए आशा घर बनाया गया है। इसके उपरान्त आशा कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री बसंल नेे कहा कि आशा कार्यकत्रियो को अकसर गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने व संस्थागत प्रसव कराने ,जच्चा -बच्चा को देखने व अन्य कार्यो हेतु चिकित्सालय में आना पड़ता है व चिकित्सालय में रूकना पड़ता है। संस्थागत प्रसव हेतु आशाओं के देर-सवेर आने पर उनकी सुरक्षा को देखते हुऐ महिला चिकित्सालय में आशा कार्यकत्रियों के लिए आशा -घर बनाया गया है ताकि आशा कार्यकत्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडेघ्। उन्होने कहा कि जनपद के सभी महिला चिकित्सालयों मे आशा-घर शीघ्र बनाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आशा व एएनएम स्वास्थ विभाग की रीढ़ एवं अभिन्न अंग है। स्वास्थ विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के संचालन मे आशा, कार्यकत्रियों की अहम भूमिका होती है। इसलिए आशाओं को सुविधा देना हमारा दायित्व है। उन्होने कहा कि आशाओं का मानदेय व अन्य क्लेम समय से दिया जायेगा तथा आशाओं की सुविधा हेतु ऑनलाइन पोर्टल बनवाया जा रहा है जिसमें आशा कार्यकत्रियां अपने बिल व भुगतान देख सकेंगी, जिससे आशाओं को अपने भुगतान की जानकारियां प्राप्त होगी तथा भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता भी आयेगी। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां की स्वास्थ विभाग के सभी कार्यक्रमों के संचालन मे अहम भूमिका होती है, इसलिए सभी आशा अपने दायित्वो व कर्तव्यों का संजीदगी से निर्वहन करें व जनता को स्वास्थ लाभ पहुचायें। जिलाधिकारी ने सभी आशा कार्यकत्रियों से कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं जच्चा-बच्चा का निर्धारित समय पर जॉच एवं टीकाकरण कराने के साथ ही शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें ताकि मातृ-शिशु मृत्युदर को शून्य स्तर पर लाया जा सकें। कार्यक्रम मे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पन्त ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आशा कार्यकत्रियों से कहा कि वे स्वास्थ विभाग के अभिन्न अंग है इसलिए क्षेत्रों मे जाकर स्वास्थ सुविधायें, कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करें व पूरी तन्मयता से जनता की सेवा करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री बंसल ने महिला चिकित्सालय बेस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑपरेशन पूर्व जॉच कक्ष, पीएनसी, प्राईवेट वार्ड, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, सर्जिकल वार्ड, ऑपरेशन पूर्व विश्राम वार्ड, ऑपरेशन कक्ष, ओपीडी, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष, प्रतिरक्षण कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑपरेशन थिएटर कक्ष हेतु ऑटोक्लेव, ब्रीथिंग मशीन, ऑटोलैम्प के साथ ही वार्डों हेतु स्पिलिट एसी, हीट पिलर, गर्मपानी हेतु केतली आदि उपकरण खरीदने के निर्देश एवं स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सालय में पर्यटन विभाग के माध्यम से नया शौचालय बनाया जायेगा। उन्होंने टीकाकरण कक्ष के सौन्दर्यकरण का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश सीएमएस को दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय की लिफ्ट को लोनिवि (इलैक्ट्रीकल एवं मैकेनिकल डिवीजन) द्वारा ठीक कर, संचालित किया जाएगा, साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में उपकरणों की खरीद जेम पोर्टल से करने के निर्देश दिए, इस हेतु उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सभी चिकित्सालयों की जैम पोर्टल आईडी बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मरीजों का हाल-चाल जाना तथा तीमारदारों एवं मरीजों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम व निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ.भागीरथी जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी विवेक रॉय, सीओ डीसी ढौडियाल, के अलावा डॉ.कल्पना, मेटर्न मंजू केड़ा, अनीता वर्मा सहित आशा कार्यकत्रियां मौजद थी।