भैंसा गाड़ी के चालान पर एसएसपी ने बैठाई जांच

किरकिरी कराने वाले एसआई पर गिर सकती है गाज

0

अनिल सागर
देहरादून। देश भर में वाहनों के चालान जहां चर्चा में है तो वही भैसा गाड़ी का चालान होने के बाद दून पुलिस भी सोशल मिडिया पर ट्रोल होने लगी। अब तक चालान को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रही दून पुलिस की सहसपुर थाने के एसआई ने किरकिरी करा दी। भैसा गाड़ी का चालान के तूल पकड़ने के बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच बैंठा दी। माना जा रहा है कि भैसा गाड़ी का मोटर वाहन एक्ट में चालान काटने वाले एसआई पर गाज गिर सकती है। गौरतलब है कि विगत दिवस सहसपुर थाना क्षेत्र में बैलगाड़ी का मोटर वाहन एक्ट में चालान कर दिया गया था। भैसा गाड़ी का चालान मोटर वाहन एक्ट में होने से ये मामला मिडिया व सोशल मिडिया की सिुखर्या बन गया। देशभर में जहां नए मोटर वाहन एक्ट के तहत बड़े चालान काटे जा रहें है वही अब तक दून पुलिस इस एक्ट को लेकर काफी सोच समझ कर चल रही थी। पुलिस कप्तान अरूण जोशी भी बकायदा जनता को परेशानी न हो इसके लिए लगातार यातायात पुलिस की मिटिंग ले रहे थे लेकिन अचानक दून पुलिस सोशन मिडिया पर ट्रोल हो गई, कारण भैसा गाड़ी का मोटर वाहन एक्ट में चालान किया जाना था। लिहाजा लोग इस चालान को लेकर अलग- अलग कमेंट करने लगे। भैसा गाड़ी का चालान पुलिस महकमें के साथ ही शासन प्रशासन में चर्चा का विषय बन गया और दून पुलिस की किरकिरी होने लगी। मामले में एसआई की लापरवाही को देखते हुये एसएसपी ने चालान प्रकरण की जांच बैठा दी है। कप्तान के निर्देश पर एसआई द्वारा काटे गये चालान की जांच की जायेगी, कि आिखर चालान करने में चूक क्यो हुई। यहां बता दे कि अब तक दून पुलिस का मेाटर वाहन एक्ट के तहत किसी बड़े चालान या विवाद होने का मामला सामने नही आया था, दून पुलिस देशभर में चालान को लेकर हो रही मारपीट व अन्य जुड़ी घटनाओं से सबक लेकर तैयारी के साथ चालान काट रही थी। अभी तक दून पुलिस रात्रि में ही ओवर लोड, शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर सख्ती से निपट रही थी, लेकिन भैसा गाड़ी के चालान से दून पुलिस भी मोटर वाहन अधिनियिम में चर्चा में आ गई।
दून पुलिस नए एक्ट पर बरते सावधानी
देहरादून। राजधानी के कप्तान नए मोटर व्हील एक्ट को लेकर चालान को लेकर पुलिस को ऐसी कोई गलती न करने के निर्देश दे चुके थे, इसलिए पुलिस चालान को लेकर पूर्व की तरह ही सड़क पर कार्यवाही कर रही थी, कही ऐसा चालान नही किया गया और न ही ज्यादा सख्ती की गई जिससें दून पुलिस भी अन्य राज्य की तरह बदनाम हो लेकिन भैसा गाड़ी के चालान से दून पुलिस भी चर्चा में आ गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.