एटीएम हैक कर करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने कानपुर के आठ शातिरों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया को भी पत्र भेज दी जानकारी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एटीएम को हैक कर बैंकों को करोड़ों रूपए का चूना लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पकड़े गये सभी शातिर कानपुर के रहने वाले हैं और कानपुर में भी एटीएम हैक के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दर्जनों की संख्या में एटीएम, कार, दो मोटरसाइकिलें और लाखों की धनराशि बरामद की। जनपद में बैंकों के साथ की जाने वाली धोखाधड़ी का यह सबसे बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर रिजर्व बैंक आफ इंडिया को भी पत्र प्रेषित कर दिया है। पुलिस टीम की इस सफलता पर डीआईजी समेत तमाम अधिकारियों ने इनाम देने की घोषणा की। मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम प्रमोद कुमार और एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए पुलिस टीम गश्त कर रही थी कि ब्लाक रोड पर कार संख्या यूपी-44एएफ/8338 से पुलिस ने पांच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के काफी मात्रा में एटीएम कार्ड और रूपए बरामद हुए। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वह लोग थाना चकेरी जनपद कानपुर उत्तर प्रदेश से अपने अन्य साथियों के साथ यहां आये हैं और एटीएम मशीनों को हैक कर उनमें रखे रूपए निकाल लेते हैं। पांचवें आरोपी ने बताया कि अन्य तीन साथी एटीएम मशीन से पैसा निकालने गये हैं जिस पर पुलिस टीम ने फ्लाई ओवर काशीपुर रोड के नीचे बाइक संख्या एचआर 51जीएन/9365 और यूपी 71एजे/9306 समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से भी भारी मात्रा में एटीएम और रूपए बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कानपुर से अपने रिश्तेदेारों और दोस्तों से उनके एटीएम कार्ड तीन हजार रूपए में किराये पर ले लेते थे और पुरानी एटीएम मशीनों पर जाकर उनमें से पैसे निकालते थे। जैस्े ही मशीन से पैसा निकलना शुरू होता है उसी समय तीन बीप की आवाज के बाद ये लोग कैंसिल का बटन दबा देते हैं और नोट निकलने वाले स्थान पर हाथ फंसा देते है। जिससे पैसा बाहर आ जाता है और लेनदेेन का आहरण रद्द हो जाता है। इस प्रक्रिया में पैसा एकाउंट से डेबिट हो जाता है और उनके द्वारा शिकायत करने पर पैसा वापस अपने एकाउंट में क्रेडिट करा लिया जाता है। यह शातिर एक बार में 10हजार रूपए एटीएम मशीन से निकालते थे। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों में अलग अलग एटीएम मशीनों से करीब 1 करोड़ से अधिक की धनराशि निकाल ली है। अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को पैसों का लालच देकर बैंकों के एटीएम कार्ड से बैंकों के एटीएम मशीनों को हैक कर कई बैंकों को क्षति पहुंचायी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिजर्व बैंक आफ इंडिया को भी इस संबंधं में पत्र प्रेषित कर दिया है। पुलिस ने आठों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
एटीएम को हैक करने वाले शातिर
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पुलिस टीम ने बैंकों को एटीएम के जरिए चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पकड़े गये आठों शातिर कानपुर के रहने वाले हैं जिनमें न्यू विमान नगर थाना चकेरी कानपुर निवासी किशन कश्यप पुत्र लालमन कश्यप, रविकान्त यादव पुत्र सतेंद्र यादव, रामादेवी चैराहा थाना चकेरी जनपद कानपुर निवासी राहुल कन्नौजिया पुत्र कमलेश कन्नौजिया, रामादेवी कटियन जनाका चकेरी कानपुर निवासी जीतू यादव उर्फ आनंद यादव पुत्र सिद्धूस्वरूप यादव, थाना चकेरी कानपुर निवासी रवि कुमार पुत्र स्व. सुरेश कुमार, सेंगर चैराहा श्यामनगर चकेरी कानपुर निवासी आशीष उर्फ अमन पुत्र किशोर कुमार, फ्रैंड कालोनी दुर्गानगर थाना चकेरी कानपुर निवासी रोहित पुत्र शंकर और तुलसीनगर थाना चकेरी जनपद कानपुर निवासी शिवम तिवारी पुत्र आनंद तिवारी हैं। यह सभी शातिर 19वर्ष से लेकर 27वर्ष तक के हैं।
पुलिस टीम को इनाम की घोषणा
रूद्रपुर। एटीएम हैक कर बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले आठ शातिरों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। जिस पर डीआईजी समेत तमाम आलाधिकारियों ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की। पुलिस की इस सफलता पर डीआईजी ने पांच हजार, एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने ढाई हजार, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने 1500और एएसपी देवेंद्र पिंचा ने भी 1500 रूपए इनाम देने की घोषणा की।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एटीएम हैक कर बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले आठ शातिरों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। जनपद में ऐसी धोखाधड़ी का यह पहला मामला सामने आया है। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश भट्ट, एसआई विपिन चंद जोशी, ललित मोहन रावल, कां. कुलदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, गणेश प्रसाद पांडे, संतोष कुमार शामिल थे।
अभियुक्तों से नकदी और एटीएम बरामद
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एटीएम हैक कर बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले आठ शातिरों से पुलिस ने दर्जनों एटीएम और नकदी बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपियों से भिन्न भिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड, 1.36लाख की नकदी, कार संख्या यूपी-44एएफ/8338, बाइक संख्या एचआर 51जीएन/9365 और बाइक संख्या यूपी-71एजे/9306 बरामद की।