पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही बढ़ीं सरगर्मियां
लालपुर(उद संवाददाता)। पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद क्षेत्र में भी अचानक चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है। संभावित प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं हालांकि चुनाव को लेकर उम्मीदवार तो काफी समय से लगे थे लेकिन तिथि घोषित होते ही कार्यकलापों में तेजी आने लगी है कई उम्मीदवारों की सीट आरक्षण के चलते बदल जाने के कारण उन्होंने दूसरे क्षेत्रों का रुख कर लिया है। हालांकि वहां पहले से तैयारी में लगे उम्मीदवारों से भी उन्हें कड़ा मुकाबला करना होगा 13 सितंबर को जारी अधिसूचना के तहत पंचायत चुनाव के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार 20 से 24 सितंबर तक प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक नामांकन किए जाएंगे 22 सितंबर को नामांकन नहीं होंगे । 25 से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की तिथि 28 सितंबर रखी गई है पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे पहले चरण का मतदान 5 अक्टूबर दूसरा 11 अक्टूबर व तीसरे चरण का 16 अक्टूबर को मतदान होगा । प्रथम चरण 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह 29 सितंबर को जबकि 11 को होने वाले मतदान के लिए 4 अक्टूबर व 16 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव चिन्ह 9 अक्टूबर को दिए जाएंगे मतगणना की तिथि 21 अक्टूबर की गई है यानी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड में पंचायत अस्तित्व में आ जाएगी बता दे कि लालपुर रुद्रपुर ब्लाक में है और यहां मतदान 5 अक्टूबर को ही होना है ऐसे में यहां के प्रत्याशियों को प्रचार के लिए कम वक्त मिलेगा इस चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य ,ग्राम पंचायत प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं विकासखंड रुद्रपुर चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ने लगी है यहां विभिन्न पदों पर जिन उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र से तैयारी की थी। उनमें से जहां आरक्षण के चलते सीटे बदल गई हैं वहां के उम्मीदवारों ने दूसरे क्षेत्रों का रुख कर लिया है हालांकि वहां भी पूर्व से उम्मीदवार तैयारी में लगे हैं ऐसे में स्थानीय व बाहर से आए उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है इस बार 3 बच्चे वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे साथ ही शैक्षिक योग्यता की बाध्यता भी है ऐसे में कई प्रत्याशियों के मंसूबो पर पानी फिर गया है अभी तक इन पदों के लिए सभी दावेदार सामने नहीं आ पाए हैं मगर जनता को लुभाने का काम प्रत्याशियों ने शुरू कर दिया है।