इंजीनियरों ने मनाया भारतरत्न विश्वेरैया का जन्म दिन

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) पर यहां समस्त विभागों के इंजीनियरों ने एकजुट  होकर  भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन मनाया। दर्जनों  अभियंताओं ने सिंचाई विभाग परिसर में वृक्षारोपण कर राजकीय चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि एम् विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजिनियरों में से एक थे, इन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया। इंजीनियरिंग पास करने के बाद विश्वेश्वरैया को बॉम्बे सरकार की तरफ से जॉब का ऑफर आया और उन्हें नासिक में असिस्टेंट इंजिनियर के तौर पर काम मिला। इंजीनियर के रूप में उन्होंने बहुत से अद्भुत काम किये। उन्होंने सिन्धु नदी से पानी की सप्लाई सुक्कुर गाँव तक कराने के साथ ही नई सिंचाई प्रणाली ‘ब्लाक सिस्टम’ को शुरू किया। इन्होने बाँध में इस्पात के दरवाजे लगवाए, ताकि बाँध के पानी के प्रवाह को आसानी से रोका जा सके। उन्होंने मैसूर में कृष्णराज सागर बांध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस तरह उनके द्वारा देश के विकास में अनेकानेकअविस्मरणीय कार्य कराए गए जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। आयोजकों ने कहा कि आज शाम  बाजपुर रोड स्थित एक होटल के सभागार में भारतरत्न विश्वेश्वरैया  के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है। अंत में सभी अभियंताओं ने भारत रत्न श्री विश्वेशरैया की बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।  इस मौके पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विजय सकारिया, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, अवधेश वर्मा, मधुकांत कोठियाल, मोहम्मद इस्लाम, यूपी जोशी, शशि पाल चैहान आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.