जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण से हड़कम्प
रूद्रपुर(उद संवाददाता)।जिला चिकित्सालय में पल्स पोलियोे प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ करने आयी स्वास्थ्य निदेशिका डॉ. अनिता उप्रेती द्वारा अचानक जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किये जाने से चिकित्सकोे व कर्मियों में हड़कम्प मच गया। डॉ. उप्रेती ने चिकित्सालय परिसर व वार्डों में गंदगी देखकर गहरी नाराजगी जताते हुए हर समय सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वह निकट भविष्य में पुनः चिकित्सालय आयेंगी इसलिए साफ सफाई का प्रमुखता से ध्यान रखा जाये। डॉ. उप्रेती ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया और रोगियों से बातचीत कर दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने किचन का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश दिये। डॉ. उप्रेती ने एनआरसी वार्ड, महिला वार्ड आदि वार्डों का भी निरीक्षण कर सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट, प्रमुख अधीक्षक डॉ. टीडी रखोलिया व चिकित्सालय प्रबंधक डॉ. एवी सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्साकर्मियों में हड़कम्प मचा रहा।