हजारों नौनिहालों को पिलायी पोलियो खुराक

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग की निदेशिका डॉ. अनिता उप्रेती ने आज पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का जिला चिकित्सालय में एक बच्चे को पोलियो खुराक की दो बूंदें पिलाकर किया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों सहित सभी लोगों से अपने पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर पोलियो खुराक पिलाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश से पोलियो रोग पूर्ण रूप से मिटाने के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए पिछले कई दशकों से निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। डॉ. उप्रेती ने उपस्थित सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे जनपद में डेंगू रोग की रोकथाम के उपायों पर भी कार्य करें और किसी भी रोगी को खून की जांच में परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित जनपद के समस्त प्रमुख चिकित्सालयों में डेंगू रोग की जांच के सभी प्रबंध किये जायें। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि संजय ठुकराल, सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट, डिप्टी सीएमओ डॉ.उदय शंकर, प्रमुख अधीक्षक डा. टीडी रखोलिया, प्रदेश वर्यवेक्षक डॉ. कुलदीप, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. एनके तिवारी, डॉ. तनुजा सिन्हा, डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ. सुरेंद्र पपनेजा, डीएमओ बीसी जोशी, प्रबंधक डा. अजयवीर सिंह, नीरज सक्सेना, नंदलाल, डॉ. मनु खन्ना,अतुल जोशी, तौफीक अहमद, मनीष श्रीवास्तव, हेमचंद पंत, आकांक्षा शर्मा, दीपा जोशी, भैरव दत्त, चेतराम व सुभाष आदि मौजूद थे। नोडल अधिकारी डा. आरडी भट्ट ने बताया कि रूद्रपुर शहरी क्षेत्र में 0-5वर्ष तक के 43338 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए 147 बूथ, 30बूथ सुपरवाइजर, 117 घर घर जाने वाली टीमें, 11 ट्रांजिट व 1 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। आज जो बच्चे पोलियो खुराक पीने से वंचित रह जायेंगे गठित टीमें घर घर जाकर ऐसे बच्चों को पोलियो खुराक पिलायेंगी। सीएमओ डॉ. भट्ट ने बताया कि जनपद में 273469 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए 1297 बूथ स्थापित किये गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.