मारपीट मामले में पार्षदों ने की एसएसपी से कार्रवाई की मांग
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत दिनों पार्षद प्रतिनिधि के साथ हुई मारपीट और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाये जाने की आशंका को लेकर नगर निगम के पार्षदों ने एसएसपी वरिंदर जीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। एसएसपी ने आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच करायी जायेगी। एसएसपी को दिये गये ज्ञापन में पार्षदों ने कहा कि 2 सितम्बर को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी को लेकर आवास विकास में किसी चिकित्सक से विवाद हो गया था जिसको लेकर वाहन चालक ने पार्षद प्रतिनिधि राजेश जग्गा को फोन पर घटना से अवगत कराया जिस पर जग्गा ने घटनास्थल पर पहुंचकर विवाद का समझौता करा दिया और वाहन चालक को वाहन लेकर नगर निगम जाने को कह दिया। उसके बाद द्वितीय पारी में कर्मचारियों को कार्य पर भेजे जाने के समय उसी वाहन चालक ने पार्षद प्रतिनिधि को नगर निगम बुला लिया जहां पार्षद प्रतिनिधि से गाली गलौच करते हुए उनसे मारपीट की। पार्षद प्रतिनिधि ने अन्य प्रतिनिधियों को घटना की जानकारी दी और उप नगर अधिकारी नेेदोनों पक्षों को बैठाकर मामले को निपटाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह मामला जिलाधिकारी के समक्ष रखा गयाऔर अंदेशा जताया कि कर्मचारियों द्वारा पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों पर जातिसूचक शब्दों व अन्य मामले में फंसाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करायी जा सकती है जिस पर 5 सितम्बर को कुछ कर्मचारियों द्वारा पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों पर दबाव बनाने के लिए एक तहरीर कोतवाली में दे दी गयी जिसमें पार्षद प्रतिनिधि राकेश जग्गा, सोनू अनेजा और राधेश शर्मा के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की बात कही गयी। जबकि घटना के समय जग्गा के अलावा अन्य कोई भी पार्षद प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। जग्गा के साथ हुई घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी जिसमें कोई अन्य पार्षद व पार्षछ प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। पार्षछों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवााई की जाये और द्वेष भावना से पार्षद प्रतिनिधियों के खिलाफ बनाये गये झूठे मुकदमे को भी समाप्त किया शजायेे। ज्ञापन देने वालों में सुशील चैहान, विधान राय,रजनी रावत,मोहन खेड़ा, नाजिम अली, पुष्पा, कमला, निमित शर्मा, अम्बर सिंह, बबलू सागर, प्रमोद शर्मा, सुनील यादव, पिंटू पाल, शामली विश्वास, आयुष, पूजा कोली, मोनू निषाद, रमेश कालड़ा, बबिता बैरागी, किरन राठौर, पुष्कर सिंह, सुशील यादव, जितेंद्र यादव, शैलेंद्र रावत, सोनू अनेजा, विनय विश्वास,नीटू यादव,सचिन मुंजाल, मोहन कुमार, सुरेश गौरी आदि शामिल थेै।