लाखों की खैर की लकड़ी बरामद, तस्कर हुए फरार
गदरपुर(उद संवाददाता)। पुलिस व वन विभाग की टीम ने दो अलग- अलग स्थानों से अवैध रूप से काटकर लाई जा रही खैर की लकड़ी बरामद की है, जिसकी कीमत लाखो रुपये में है, जबकि दोनों ही जगह से आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुलवंत नगर में कुछ लोग खैर की लकड़ी की तस्करी के काम में जुटे हैं। जब उन्होंने इसकी जाँच पड़ताल करवाई तो मामला सही पाया गया। पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम को ग्राम कुलवंत नगर से पीपली जंगल जाने वाले मार्ग पर खैर की लकडी के 18 गिल्टे मार्ग के किनारे पड़े मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि कुलवंतनगर में रहने वाले चंद्रपाल सिंह, विजयपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह एवं राशिद द्वारा पीपली जंगल से तस्करी करने के उद्देश्य से लकडी के गिल्टों को यहां डलवाया गया था जिसको उठाने का मौका न मिलने से लकडी को बेचने के लिए नहीं ले जाया जा सका था। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा-379 एवं 3/4 वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इधर, वन विभाग की टीम ने लकडी तस्करी की सूचना पर बीती रात करीब डेढ़ बजे वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार संख्या डीएल 4 सीएल-3894 को गूलरभोज की तरफ से आते हुए देखकर रोकने का इशारा किया जिसपर कार में सवार लोग मौके पर कार छोडकर भाग खडे हुए। टीम ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 7 खैर की लकड़ी के बरामद हुए, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रूप्ये आंकी गई है। टीम में रेंजर उपेंद्र कुमार मेहरा, दरोगा सीपी जोशी एवं वन बीट अधिकारी मोहम्मद इमरान आदि शामिल थे।