नशे के इंजेक्शनों सहित दिव्यांग पकड़ा

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। वार्ड 37 के पार्षद बबलू सागर की अगुवाई में वार्ड की अनेक महिलाओं व युवाओं द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड क्षेत्र में नशा कर रहे कई युवाओं को कड़ी फटकारकरर उन्हें खदेड़ा गया तो वहीं वार्ड में नशा बेचने वालों को भी पकड़कर उन्हें भविष्य में नशा बेचकर युवाओं का भविष्य खराब न करने को कहा। अभियान के दौरान ट्राइसाइकिल पर जा रहे दिव्यांग को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से नशे के इंजेक्शन सहित नशे का अन्य कई सामान भी बरामद किया। वार्डवासियों ने दिव्यांग को कड़ी फटकार लगायी और भविष्य में क्षेत्र में दिखायी न देने की हिदायत दी। पार्षद बबलू ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इस संदर्भ में जागरूक लोगों द्वारा पुलिस से शिकायत भी की गयी लेकिन नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगा। आज नशे के कारोबार से जुड़े लोग खुलेआम नशीले पदार्थ बेचते हैं जिससे वार्ड के युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। कई युवा नशे की चपेट में आकर अपना व अपने परिवार का भविष्य खराब कर चुके हैं साथ ही कई युवा नशे की लत पूरी करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं जिसे समस्त वार्डवासियों के सहयोग से रोके जाने के लिए अभियान चलाया गया है जो प्रतिदिन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में वार्ड में कोई भी युवा नशा करता अथवा बेचता पाया गया तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया जायेगा साथ ही उसका वार्ड में बहिष्कार भी कर दिया जायेगा। अभियान के दौरान वार्ड की तमाम महिलाएं व युवा शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.