पहली पुण्य तिथि पर वाजपेयी को किया नमन

0

देहरादून/रूद्रपुर(उद संवाददाता)। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं, तीर्थनगरी ऋषिकेश के पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना कर अटलजी ने यहां की जनता को अनमोल उपहार दिया है। हम सबको मिलकर इस राज्य को विकास के पथ पर ले जाना होगा। अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र दत्त सकलानी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करके प्रधानमंत्री मोदी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस स्वप्न को पूरा किया है जो देश में एक संविधान एक निशान की कल्पना करते थे। इस दौरान दायित्व धारी कृष्ण कुमार सिंघल, पूर्व पालिकाध्यक्ष स्नेह लता शर्मा, मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, इंद्र कुमार गोदवानी, कविता शाह, बृजेश चंद्र शर्मा, सरोज डिमरी, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे। रूद्रपुर-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्य तिथि पर आज भाजपाईयों ने उन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। जगतपुरा श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजकुमार ठुकराल सहित तमाम लोगों ने स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने राष्ट्रहित में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री ठुकराल ने कहा कि वाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश को नई दिशा दी। देश के लिए दिया गया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर राधेश शर्मा, निमित शर्मा, राहुल गौतम, विक्की सरकार, राधा विश्वास, लीलावती, ममता विश्वास,पुष्पा राय, वीरवती, बाबू राम राठौर, सुरेश पाण्डे, मुरली यादव, प्रवेश शर्मा, धर्मेन्द्र सागर, नत्थू लाल, मनोरंजन राय, बुद्धो गाईन, सुरेश लाल, विजय पाल प्रजापति, सुब्रत करन, बबलू भदौरिया, अर्जुन परमार, अर्जुन विश्वास, दीवान सिंह, योगेश पण्डित, कमल मण्डल, भरत लाल श्रीवास्तव, कन्हैया लाल, तपन सरकार, मोनू सरकार आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.