ईद उल अजहा पर अमन चैन और तरक्की की दुआ
रुद्रपुर/हल्द्वानी/काशीपुर/किच्छा। ईद उल अजहा पर्व आज मुस्लिम समाज द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मोहल्ला खेड़ा स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता कर मुल्क की तरक्की, आपस सौहार्द एवं अमन की दुआयें की। शहर ईमाम मौलाना ईमामुद्दीन ने ईद की नमाज अता करवाई। इसके पश्चात सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल, एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, एएसपी देवेंद्र पिंचा, एएसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ हिमांशु शाह, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, जाहिद रजा रिजवी, डा. शाहिद रजा, वहीदुल्ला खान, साबिर अहमद, हाजी सलीम अहमद, नदीम खान, शाह खान राजशाही, फरीद अहमद मंसूरी, अकील मियां, साजिद खां, परवेज खान, बाबू अहमद मंसूरी,उमर खान, रईश अहमद, नासिर खां, इरशाद अहमद, अरशद खान, सैयद आजाद, सुहेल खान, परवेज कुरैशी,सलीम खान, सुल्तान खान, कबीर, हबीब अहमद,शकील अहमद, इसरार अहमद, पप्पू मियां, शाहिद अहमद, इम्तियाज अहमद, शरीफ अहमद अंसारी, जावेद अख्तर, मुशर्रफ खां, रियासत खां, नावेद खां, महबूब अंसारी, मो.हसन खान बाबू खां, इसलाम मियां सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। नमाज के दौरान ईदगाह परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। हल्द्वानी. ईद-उल -अजहा (बकरीद) पर हल्द्वानी में ईदगाह में ईद की नमाज सुबह नौ बजे हुई। यहां जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती शाहिद अली अजहरी ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान मीरा मार्ग, नया बाजार, ताज चैराहा और लाइन नंबर एक में यातायात बंद रहा। भारी संख्या में पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाने में तैनात रहा। वाहनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया गया। मस्जिद बंजारान में नमाज आठ बजे हुई। इसकेअलावा अन्य मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई। जिसमें मुस्लिम समुदाय के युवा और बुजुर्गों ने शिद्दत से शिरकत की। बकरीद पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। हालांकि कई पार्षदों ने वनभूलपुरा इंदिरानगर क्षेत्र में सफाई नहीं होने पर गुस्सा भी जताया और मेयर के खिलाफ प्रदर्शन किया। वार्ड 29 उजालानगर की पार्षद जेबा वारसी ने कहा कि उन्होंने मेयर को सफाई के लिए कई बार अवगत कराया। इसके बाद भी सफाई नहीं की गई। पार्षद मो- गुफरान और रवि जोशी ने मेयर पर कांग्रेस समर्थित पार्षदों के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया। इधर हाईकोर्ट के आदेश के बाद खुले में कुर्बानी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। पुलिस ने मुनादी कराकर लोगों को हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी देते हुए खुले में कुर्बानी नहीं करने की अपील की है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव वनभूलपुरा क्षेत्र पहुंचे और लोगों से सहयोग मांगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कुर्बानी के लिए स्थान तय किए गए हैं। खुले में कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। वनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि अपशेष को दबाने के लिए टंचिंग ग्राउंड में गड्ढा खोदवाया गया है। ईदगाह सहित अन्य स्थलों के आसपास फोर्स की तैनाती की गई है। जमीयत उलमा ए हिंद की ओर से कुर्बानी के लिए लाइन नंबर 12, 8 और उजालानगर में टेंट लगाए गए हैं। कुर्बानी का सिलसिला 14 अगस्त तक चलेगा। आजादनगर निवासी इरशाद हुसैन ने दुम्बे का जोड़ा एक लाख रुपये में गौजाजाली निवासी एक व्यक्ति को बेचा। इसके साथ ही उनके तीन बकरे काठगोदाम निवासी एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये में खरीदे। मीट कारोबारियों का कहना है कि इस बार बीते साल की अपेक्षा बाजार मंद रहा। आखिरी दिन बारिश के कारण और मंदी छा गई। काशीपुर- ईद उल अजहा की नमाज में मुस्लिम समाज के लोगों ने मुल्क की तरक्की तथा अमन चैन की दुआ की। इससे पूर्व ईदगाह के मैदान में जकात फितरा देकर सवाब हासिल किया। नमाज के बाद एक दूसरे के गले लग कर ईद की बधाई दी। तमाम परिवारों में कुर्बानी की रस्म अदा की गई। एएसपी डॉ जगदीश चंद्र की अगुवाई में सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ आरिफ खान ने मुस्लिम समाज के लोगों से पर्दे में कुर्बानी करने की अपील की। मुफ्ती शहर इमाम मुनाजिर हुसैन ने कहा कि मजहबे इस्लाम अमानो अमान शान्ति का पैगाम देता है। इस दौरान ईदगाह सदर हसीन खान, ,शफीक अन्सारी, डॉ. मौ हसन नूरी, डॉ.एम ए राहुल, आर-डी खान, जितेंद्र सरस्वती, आलम खान,जफर मुन्ना, माजिद अली, मुजीब अहमद अलका पाल, गौहर अली खान, हरीश कुमार, अकबर अली, महागीर, जाहिद, आसिफ रजा, मंसूर अली मेफेयर,अजमत खान, मोबीन खान, सलीम खान,तौकीर अन्सारी आदि मौजूद थे। वहीं जन जीवन उत्थान समिति के पदाधिकारियों व जन जीवन उत्थान समिति अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा आज ईदगाह जाकर ईद उल जुहा की बधाई लोगों को दी। उन्होंने कहा कि ईद का पर्व कौमी एकता का प्रतीक है और हम सब हर त्यौहार कौमी एकता के साथ मनाते आए हैं। इस मौके पर भास्कर त्यागी, सैयद आसिफ अली, कैलाश प्रजापति आदि मौजूद थे। किच्छा-ईद उल अजहा का पर्व यहां भी अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर नूरी मस्जिद, बड़ी मस्जिद, सुनहरी मस्जिद, चूड़ी शाह मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गयी। मुस्लिम समाज ने मुल्क की तरक्की और अमन चैन के लिए दुआ की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, ठाकुर संजीव सिंह, हरीश पनेरू, महेन्द्र चावला, दुर्गेश गुप्ता, सचिन चावला,गणेश उपाध्याय, सुरेश पपनेजा, मोहम्मद इकरार, अशोक मित्र, फिरदौस सलमानी, रमेश तिवारी, बंटी पपनेजा, भुपेन्द्र चैधरी, तस्लीम रजा सलमानी, अरूण तनेजा, तिरपत पाल गंभीर, राजकुमार कोली सहित तमाम लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी।