ढाई वर्ष पूर्व अगवा कर बेचा गया मासूम बरामद

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ढाई वर्ष पूर्व ट्रांजिटकैंप से मासूम भाई बहनों को अगवा करने के पश्चात ढाई वर्षीय मासूम बच्ची को हरिद्वार ले जाकर बेच देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मासूम बच्ची को यहां मोहल्ला रम्पुरा में सकुशल बरामद कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि 6 जून 2018 को ट्रांजिट केंप निवासी वीरेेंद्र हालदार ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पुत्री रेखा व 11माह के पुत्र काला को रीता नामक औरत द्वारा ढाई वर्ष पूर्व बहला फुसलाकर अगवाकर लिया गया और हरिद्वार जाकर पति राजपाल से मिलकर पुत्री रेखा को अन्य व्यक्ति के माध्यम से कल्लन को 25हजार रूपए में बेच दिया साथ ही 11माह के पुत्र को अपने पास रख लिया। न्यायालय के आदेश पर इससंबंध में वाद दायर किया गया था। जिसमें रीता पत्नी राजपाल, राजू पुत्र अज्ञात, कल्लन पुत्र रमेश को आरोपी बनाया गया। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान 15जुलाई 2018 को प्रकाश में आये अभियुक्तों को खरीद फरोख्त करने के संबंध में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसके पश्चात गत 26जुलाई 2019 को अभयुक्ता रीता 13माह बाद जमानत पर रिहा हुई थी। पुलिस द्वारा उसे अपने संरक्षण में लेकर जब कड़ी पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बालक को सकुशल रखा गया है। बाद में पुलिस ने रीता की निशानदेई पर बालक को रम्पुरा से सकुशल बरामद कर उसे माता रेखा के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2016 की घटना के दौरान परिजनों ने रेखा की शादी कर दी। रीता ने बच्चे को अपहृत कर अपने पास रख लिया तथा मेहरबान नामक मुजफ्फरनगर निवासी व्यक्ति के पास छोड़ दिया। जब जेल सेवापस आयी तो उसने मेहरबान से अपना बच्चा वापस लाकर यहां रम्पुरा में रह रही थी। रीता की स्वयं की कोई संतान नहीं है। एसएसपी ने अगवा बच्चा बरामद करने वाली टीम को 2500 रूपए इनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.