पुलिस ने लाखों की स्मैक समेत दो तस्कर दबोचे
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर क्षेत्र में तस्करी करने वाले दो बड़े स्मैक तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। गतरात्रि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान झा कालेज के समीप बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोकना चाहा तो वह भागने की फिराक में थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होेंने अपना नाम पता ग्राम सोनहा फतेहगंज बरेली निवासी यूसुफ पुत्र हफीज अहम और लोहार नगला फतेजगंज बरेली निवासी जावेद पुत्र अमानत बताया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से लगभग 125ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 12लाख रूपए है। पुलिस टीम में एसएसआई भुवन जोशी, कां. राजेंद्रद जोशी, बलवंत, राजेशपांडे, ममता आर्याद्व यामीन मौजूद थे। सूचना मिलने पर सीओ हिमांशु शाह और कोतवाल कैलाश भट्ट भी मौके पर पहुुंच गये।
सब्जी की आड़ में स्मैक बेंचते दबोचा
हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने सब्जी की आड़ में स्मैक बेचने वाले युवक को गश्त के दौरान गोलारोड से स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशील कुमारने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत गत दिवस एसआई कृपाल सिंह साथी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर थे। मुखबिर सेजानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी गोला रोड पर पहुंचे जहां एक युवक संदिग्ध रूप से घूमता दिखायी दिया। पुलिसकर्मियों को देख जब उसने भागने की कोशिश की तो संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पीछा कर दबोच लिया। ंपूछताछ में उसने अपना नाम पता मलिक का बगीचा बनभूलपुरा निवासी सलीम उर्फ चुहिया पुत्र यमीन बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.20ग्राम स्मैक बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि कड़ी पूछताछ में सलीम ने बताया कि वह किच्छा से स्मैक लाकर हल्द्वानी के समीपवर्ती क्षेत्रों में स्कूली छात्रों को बेचता है। उसका कहना है कि वह 2हजार में 20 पुड़िया लाता है और उसे दोगुने दामों पर बेचता है। सलीम का कहना है कि वह बाजार में सब्जी बेचने का काम करता है और सब्जी की आड़ में वह स्मैक बेचने का कारोबार भी करत है। उन्होंने बताया कि युवक के संबंध में पिछले काफी समय से शिकायतें आ रही थीं।आखिरकार पुलिस ने उसे स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया।