बिल अदा करने के बाद सिम हुआ बंद
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मोबाइल का बिल अदा करने के बाद भी उपभोक्ता का सिम बंद कर दिया गया जिससे उसको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोरटेक एग्री एण्ड बायो सोल्यूशन के डिप्टी जनरल मैनेजर बलविंदर सिंह ने बताया कि उनका कार्यक्षेत्र दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ में है और वह आइडिया का सिम प्रयोग करते थे। डेढ़ माह पूर्व उन्होंने इसे जीओ में पोैर्ट करा लिया। इसी दौरान जीओ से फोन आया कि उनका आइडिया कम्पनी की ओर 298 रूपए की देनदारी है जिसमें उन्हें 30जुलाई तक बिल अदा करने को कहा गया। बलविंदर सिंह ने 27जुलाई को काशीपुर बाईपास रोड स्थित आइडिया कम्पनी के कार्यालय कृष्णा एसोसिएट में 300 रूपए जमा करा दिये जिसकी प्राप्ति रसीद संख्या- 032है। बावजूद इसके 27जुलाई को ही उनका सिम बंद हो गया। जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त कलेक्शन सेंटर ने 30 जुलाई तक कम्पनी के खाते में उक्त पैसे जमा ही नहीं किये। थे जिसके चलते उनका सिम बंद हो गया। कलैक्शन सेन्टर द्वारा लापरवाही करते हुये 9अगस्त को कम्पनी के खाते में मात्र 200 रूपए जमा किये। समय पर पैसे जमा न होने के कारण उक्त नम्बर बंद होने के चलते उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके चलते उन्होंने उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया है।