एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ग्राहक सेवा केंद्र की जनपद स्तरीय एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी परविंदो गुप्ता पुत्र राकेश ने बताया कि उसने 24जून को आईडी पर आक्सीजन की ग्राहक सेवा केंद्र को प्रार्थना पत्र आमंत्रित किया जिसे स्वीकार करने के पश्चात उसके मोबाइल पर फोन आया। उस व्यक्ति ने अपना नाम कन्हैया व पद सीएसपी स्टालेंशन आफिसर बताया। उसका कहना था कि आपके क्षेत्र में जनपद स्तरीय ग्राहक सेवा केंद्र नहीं है। अतः वह उसे अधिकृत कर लेंगे। इसके लिए 49हजार रूपए एनईएफटी के माध्यम से भुगतान करना होगा जिसके बाद एक माह में केंद्र संचालित कर दिया जायेगा। कन्हैया ने यह भी बताया कि इसके अधीन 10 ग्राहक सेवा केंद्र होंगे जिसका लाभ उसे मिलेगा। उसका कहना था कि आक्सीजन हेतु 1लाख रूपए जमा करना होगा। परविंदो का कहना है कि उसने 9जुलाई को 25हजार रूपए, 16जुलाई को 24हजार रूपए व 25जुलाई को 1लाख रूपए दिये गये खाते में जमा करा दिये जिसके पश्चात पैसा प्राप्त होने का संदेश भी उसके पास आया। परविंदो का कहना है कि 25जुलाई को उसने फोन किया कि जनपद क्षेत्र की लिमिट 5 लाख रूपए है इसलिए 1लाख रूपए के अलावा ढाई लाख रूपया और दो किश्तों में जमा करो। जब उससे आईडी मांगी तो उसने आईडी भी जो गौतम नामक व्यक्ति की थी। परविन्दो का कहना है कि जब उसने जांच की तो दोनों आइडी फर्जी मिलीं। इसके बाद जब उसने कन्हैया से जमा करायी रकम वापस मांगी तो उसने कहा कि इसके लिए ग्राहक सेवा केंद्र चालू कराकर बंद करना होगा। उसने बताया धोखाधड़ी कर रूपए हड़प लिये। पुलिस ने कन्हैया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।