कांग्रेसियों ने फूंका नगर आयुक्त का पुतला
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नगर कांग्रेस कमेटी ने भदईपुरा में नगर आयुक्त का पुतला फूंका। अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि नगर आयुक्त ने बिना हाईकोर्ट के आदेश के सब्जी मंडी के व्यापारियों को उजाड़ दिया। जिन फड़ों को ध्वस्त किया गया वह निगम द्वारा बनायी गयी थीं जिससे राजस्व वसूली की जाती थी। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त निगम की आय को बर्बाद करने में लगे हैं और व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। महामंत्री राजीव कामरा और अनुभव चैधरी ने कहा कि पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो व्यापक आंदोलन किया जायेगा और हिटलरशाही करने वाले अधिकारी को यहां रहने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं जबकि वह जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त का पुतला फूंककर नारेबाजी की। पुतला दहन करने वालों में विजय अरोरा, नंदलाल, प्रदीप यादव, राजेंद्र शर्मा, रवि कठारिया, छोटेलाल, बाबू कश्यप, हरिओम, फश्रमान, तौसीफ, श्यामल, वीरेंद्र शर्मा, श्याम सिंह, पप्पू श्रीवास्तव, भगवान स्वरूप, शैलेंद्र यादव, लालाराम, रामकिशन, अजय, वीरा, मंगलीप्रसाद, महेंद्र, बेला, बबिता आदि शामिल थे।