गुरूद्वारा प्रधान पर संविधान के खिलाफ कार्य करने का आरोप
नानकमत्ता,(उद संवाददाता)। गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी की बैैठक में महासचिव प्रीतम सिंह संधू ने आरोप लगाया कि बिना प्रस्ताव पारित हुए गुरूद्वारा प्रधान बागों की नीलामी कर संविधान विरूद्ध कार्य कर रहे हैं। गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान कार्यालय में महासचिव संधू ने बैठक के बाद प्रधान सेवा सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने बागों की नीलामी टेंडर तत्काल निरस्त करने की मांग की। महासचिव ने बताया कि प्रधान ने गुरूद्वारा बायलॉज के नियम के विरूद्ध उप प्रधान को वित्तीय लेन-देन के चेकों पर दस्तखत करने का अधिकार दिया है। गुरूद्वारा संविधान के अनुसार सभी तरह के लेनेदेेन के चेकों पर दस्तखत गुरूद्वारा प्रधान व महासचिव कर सकते हैं। उप निबंधक फर्म सोसायटीज ने भी प्रधान को इस संबंध में नोटिस जारी किया है। इस दौरान रणजीत सिंह, सुखचैन सिंह, अमरजीत सिंह, मलकीत सिंह, सलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
संविधान के विरूद्ध नहीं किया कोई कार्यः सेवा सिंह
नानकमत्ता। गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंध कमेटी के प्रधान सेवा सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा द्वारा संविधान के विरूद्ध कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। बागों ंकी नीलामी का समय बीतता जा रहा था। कमेटी के सदस्यों को नीलामी के लिए पत्र तथा फोन से बैठक के लिए अवगत भी कराया गया। बागों के ठेकेदार इसी समय आम के बागों में दवाई छिड़कते हैं। महासचिव द्वारा चेकों पर मनमर्जी से हस्ताक्षर किये जा रहे थे जिससे गुरूद्वारे के कार्यों में लगातार रूकावट आ रही थी। यहां तक कि लंगर की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी। कमेटी के सदस्यों को बैठक में ही व्यवस्था सुचारू करने के लिए वैकल्पिक रूप में उप प्रधान को वित्तीय अधिकार दिये गये हैं।