बुलेरो लूटकाण्ड का खुलासा, एक गिरफ्तार
32 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद, दूसरा आरोपी फरार
सितारगंज,(उद संवाददाता)। पुलिस ने लूटी हुई बुलेरो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी की निशानदेई पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक 28जुलाई को राज श्यामा कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. कृष्णा काम्पलेक्स बाजपुर रोड काशीपुर व हाल पार्वती विहार स्थित गेस्ट हाउस सितार गंज के रमेश चंद पुत्र रामस्वरूप ने तहरीर सूचना में बताया था कि कम्पनी का वाहन चालक ग्राम बचगांव थाना मंगोरा जिला मथुरा निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र महताब सिंह बुलेरो संख्या यूके. 06एएसध् 0954 लेकर कुक ग्राम हरिपुर कलियांवाला कालाढूंगी निवासी रितेश कुमार पुत्र सीता राम के साथ सिसईखेड़ा शराब भट्टी पर गये जहां से लौटकर बगौरा स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर उसमें शराब पी रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने वहां अपनी बाइक रोक दी और गाड़ी के ड्राइवर साइड का फाटक खोलकर चाबी छीनकर चालक को गाड़ी से धक्का दे दिया और रितेश को साथ लेकर गाड़ी लूटकर फरार हो गया जबकि दूसरा व्यक्ति बाइक से उसके पीछे चला गया। काफी समय बाद रितेश बिलासपुर क्षेत्र के पशियापुरा इलाके में मिला जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कठंगरी मोड़ सितारगंज के पास चेकिंग के दौरान बुलेरो गाड़ी संख्या यूके-06एएस/0954 को बरामद कर घटना के मास्टरमाइंड ग्राम मोहनपुर दिनेशपुर निवासी जुगराज सिंह उर्फयुवराज सिंह उर्फ जग्गा पुत्र काबुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 32बोर की देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये जबकि उसका साथी महेशपुर रूद्रपुर निवासी अनुज वर्मा उर्फ अनुज राजपूत पुत्र अशोक वर्मा मौके से फरार हो गया। आरोपी की निशानदेई पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या यूके-06एपी/0217 पुलभट्टा के पास बरामद कर ली गयी। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके दोस्त अनुज वर्मा पर लखीमपुर खीरी में पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा है। वह अपनी बाइक से लखीमपुर खीरी वकील के पास गये और उसके बाद पूरनपुर पीलीभीत मझोला होते हुए सिसईखेड़ा अंग्रेजी शराब की भट्टी पर रूक गये जहां उन्होंने शराब पी। इसी दौरान बुलेरो गाड़ी का चालक जब शराब खरीदने भट्टी की ओर आया तो अनुज और उसकी कहासुनी हो गयी। जिस पर उन्होंने अपनी बाइक बुलेरो के पास रोक दी और चालक को धक्का देकर गाड़ी लेकर फश्रार हो गया। अनुज बाइक पर पीछे आने लगा। रास्ते में जब गाड़ी का पेट्रोल खत्म होने लगा तो ेउन्होंने किच्छा बाईपास पर एक पेट्रोल पम्प से गाड़ी की टंकी फफल करा ली और बिना पैसे दिये गाड़ी वहां से भगा दी जिस पर पेट्रोल पम्प वाले मोटरसाइकिल से उसके पीछे लग गये। रूद्रपुर रोड पर टोल प्लाजा पर काफी लोग खड़ै थे जिस पर उसने टोल प्लाजा के बैरियर पर टक्कर मारकर गाड़ी भगा दी और गाड़ी रूद्रपुर काशीपुर रोड पर भगा दी। महतोष मोड़ के पास पहुंचने पर ननबाबगंज बिलासपुर वाली रोड के एक इलाके में गाडी रोक दी और गाड़ी में बैठेे युवक को पिस्टल दिखाकर धमकी देकर बिलासपुर छोड़ दिया। गाड़ी की पहचान मिटाने के लिए गाड़ी को मोडीफाइड करा दिया और उसे बेचने के लिए पीलीभीत पिपलिया जा रहे थे। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है और फरार अनुज की तलाश कर रही है।