कहने को जनता के हीरो मगर उपलब्धियां जीरो

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले विधायक राजकुमार ठुकराल अपनी ही सरकार में विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने में नाकाम साबित हो रहे हैं। आये दिन रूद्रपुर शहर के विकास के मुद्दों को लेकर उनकी मुख्यमंत्री, मंत्रियों से मुलाकात की खबरें आती हैं। यही नहीं विधानसभा सदन में भी कई बार विधायक ठुकराल विकास के ज्वलंत मुद्दों को उठा चुके हैं लेकिन उनके द्वारा भेजे जा रहे प्रस्ताव और फाईलें राजधानी में ही धूंल फांकती नजर आ रही हैं। ठुकराल का लगातार दूसरा कार्यकाल चल रहा है लेकिन उनके पास क्षेत्र के विकास के नाम पर कोई बड़ी उपलब्धि नही है। विधायक की उपलब्धियां किसी को आर्थिक सहायता, उज्जवला योजना के कनेक्शन दिलाने, श्रमिकों को साईकिल दिलाने, पेंशन स्वीकृत कराने, या छिटपुट सड़कें और जन मिलन केन्द्र बनाने तक ही सीमित रह गयी हैं। शहर की मुख्य जरूरत ट्रंचिंग ग्राउण्ड, पार्किंग स्थल, ट्रांसपोर्ट नगर, वेंडिंग जोन जैसे वर्षों पुरानी ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण कराने में विधायक ठुकराल असहाय साबित हो रहे हैं। शहर में मेडिकल कालेज का निर्माण कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है, डबल इंजन की सरकार भी इस अधूरे काम को पूरा नहीं करा पा रही है। जिसके चलते क्षेत्रवासी भाजपा सरकार में अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.