चैंम्पियन,कोठारी के बाद ठुकराल की दबंगई पर भाजपा सख्त
टोल बैरियर पर तोड़फोड़ मामले में ठुकराल को नोटिस, पहले भी ठुकराल को नोटिस दे चुकी है पार्टी
देहरादून (उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो)। उत्तराखंड में भाजपा आलाकमान ने पार्टी के बेलगाम नेताओं के खिलाफ अनुशासन का हंटर चला दिया है। विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और दायित्वधारी भगतराम कोठारी के बाद रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल भी पार्टी की कार्रवाई के दायरे में आ गये हैं। फिलहाल उन्हे ंनोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। ठुकराल का जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो उन पर भी पार्टी कार्रवाई कर सकती है। ऋषिकेश में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जहां पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा की वहीं कुछ ऐसे नेताओं पर कार्यवाही के निर्देश दिये जो लगातार अनुशासन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। जिसमें बाहुबली और दबंगई दिखाने वालों पर सख्त रवैया दिखाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टð ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और दायित्वधारी भगतराम कोठारी के मध्य विवाद के मामले में कोठारी को नोटिस जारी करते हुए तीन माह के लिए उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने पर रोक लगा दी है। हालांकि सरकार ने उन्हें जो दायित्व दिया है, वह फिलहाल बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि दायित्वधारी भगतराम कोठारी के विरुद्ध कार्रवाई तीन महीने के लिए की गई है। इस दौरान उन्हें पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्हें हिदायत दी गई है कि वह विधानसभा अध्यक्ष को लेकर कोई टिप्पणी न करें। कोठारी को दस दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। अगर कोठारी का जवाब संतोषजनक नहीं रहता तो उन पर रोक की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। यदि उसका सही जवाब नहीं मिलेगा, तो उन्हें दायित्व से भी मुक्त कर दिया जाएगा। इधर बाहुबली अंदाज के लिये चर्चित विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर अन्य नेताओं को अनुशासित रहने का कड़ा संदेश दे रही थी, वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा किच्छा के पास बने टोल प्लाजा को जबरन बंद कराने के बाद उपजे विवाद का पार्टी आलाकमान ने संज्ञान ले लिया है। यह और बात है कि उनके मामले में पार्टी सिर्फ कारण बताओ नोटिस तक ही सीमित रही है। जबकि कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के मामले में सख्ती दिखायी है उन्हें पार्टी से तीन माह के लिये निलंबित किया गया है। जबकि स्पीकर से गालीगलौच करने के मामले में दर्जाधारी कोठारी को भी पार्टी से तीन महिने के लिये निलंबित किया गया है। फिलहाल राजकुमार ठुकराल को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो उन पर भी पार्टी कार्रवाई कर सकती है। अपने बड़बोलेपन को लेकर अकसर सुर्खियों रहने वाले विधायक ठुकराल को पार्टी इससे पहले भी नोटिस दे चुकी है। लेकिन हर बार उनके जवाब से संतुष्ट होकर पार्टी उन्हें क्लीन चिट देती रही है। इससे पूर्व ठुकराल मुस्लिम विरोधी बयानों, थाने में अभियुक्त पर हाथ उठाने और महिलाओं की पिटाई के मामलों को लेकर विवादो मे घिर चुके हैं। इन मामलों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिससे पार्टी की भी फजीहत हुई थी। अपने आक्रामक अंदाज को लेकर ठुकराल हमेशा विपक्ष के नेताओं के निशाने पर रहते है। पिछले वर्ष रामनगर के गर्जिया मंदिर क्षेत्र में हुई लव जेहाद की घटना को लेकर भारी तनाव के बीच ठुकराल के हिंदूवादी बयान ने भी उन्हें विवादों में डाल दिया था। फिलहाल टोल प्जाला बंद कराने के मामले में एक बार फिर विधायक ठुकराल सुर्खियों में हैं वही पार्टी ने भी उन पर नजर टेढ़ी कर ली है। विधायक को कारण बताओ नोटिस का जवाब दस दिन में देना है। टोल पर तोडफोड़ के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टð का कहना है कि उन्हें अखबारों के माध्यम से इस घटना की जानकारी हुई है। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।