मानसून की पहली बारिश से तर हुई तराई

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर/लालपुर/गदरपुर। आज प्रातः से हो रही निरन्तर वर्षा से जहां आम जनता को भीषण गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर जगह जगह हो रहे जलभराव से लोगों को परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है। आज सुबह से नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रें में निरन्तर बारिश होने के कारण तमाम गली मोहल्लों व बाजार में जलभराव हो गया। हालांकि आज साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बाजार बंद था। लेकिन बाजार क्षेत्र में भी नालियां चोक होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी रही। सबसे ज्यादा खराब स्थिति ट्रांजिट कैंप की थी जहां मुख्य मार्ग शिवनगर तिराहा से सिडकुल ढाल तक पूरी तरह जलमग्न हो गया था। यहां पैदल तो दूर वाहनों पर सवार होकर गुजरना भी मुश्किल हो गया था। कई वाहन जलभराव क्षेत्र में पलट भी गये। ट्रांजिट कैंप के गली मोहल्लों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई थी। कई घरों में वर्षा का पानी जमा हो गया। कल्याणी नदी में वर्षा का पानी होने से जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो गयी जिस कारण नदी के किनारे रहने वाले परिवारों के माथों पर चिन्ता की लकीरें घिर आयीं। क्योंकि पूर्व में कल्याणी नदी में आयी बाढ़ से लोगों के घरों में तीन से चार फिट तक पानी आ गया था और कई परिवार घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये थे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यदि वर्षा निरन्तर जारी रहती है तो कल्याणी नदी के आसपास रहने वाले परिवारों के लिए खतरा और बढ़ जायेगा। वर्षा से आदर्श कालोनी, सिंह कालोनी, इंदिरा कालोनी, जगतपुरा, भदईपुरा, पहाड़गंज, रम्पुरा, बाटा चैक, अग्रसेन चैक, भगत सिंह चैक, गल्ला मंडी रोड, काशीपुर रोड, काशीपुर बाईपास रोड, किच्छा बाईपास रोड, किच्छा रोड, फाजलपुर महरौला, प्रीत विहार, शास्त्रीनगर, विवेकनगर, राजा कालोनी, गोविंदनगर, अरविंद नरगर, श्मशान घाट रोड, शिवनगर, खेड़ा, संजयनगर, गंगापुर रोड, शिमला बहादुर, लमरा, फुलसुंगा, फुलसुंगी समेत तमाम क्षेत्रों में वर्षा से जलभराव की स्थिति बनी हुई थी। भारी बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जसपुर, किच्छा व खटीमा के उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र सिहं, विवेक प्रकाश व निर्मला बिष्ट व काशीपुर के संयुक्त मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण नगर में कही-कही जल भराव होने पर नगरपालिका द्वारा जलभराव को साफ कर दिया गया। बाकि सामान्य स्थिति है। इसके अलावा रूद्रपुर के उपजिलाधिकारी कु0 मुक्ता मिश्रा द्वारा बताया गया कि नगर के रमपुरा गा्रउड व भूतबंगला के पास जलभराव होने पर नगर निगम द्वारा साफ कर दिया गया है। वही सितारगंज के उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट कि नानकमत्ता में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मुत्यु हुई है। एसडीएम ने बताया कि वे अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुके है। लालपुर- यहां भी एनएच 74 पर बंद पड़े नालों की वजह से सड़कों पर दो-दो फिट तक पानी भर गया है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गल्फार कंपनी द्वारा किया गया नालों का निर्माण नाली चोक होने की वजह से सड़कों पर भरा पानी कई मकानों दुकानों में भर गया है। गदरपुर-सोमवार की सुबह से आरंभ हुई कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश ने गर्मी की तपिश का सामना कर रही जनता को शीतलता प्रदान की है। वहीं, सीजनल धान की रोपाई कर रहे किसानों के चेहरों पर भी खुशी ला दी है। सोमवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश के चलते अनाज मंडी में लाया गया सैकड़ों कुंटल बेमौसमी धान भीग गया जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा है। उधर, खेतों में कटाई के लिए तैयार खड़ी बैमौसमीं धान की फसल को भी बारिश के साथ हवाओं के चलने से जबरदस्त नुकसान हुआ है। एक तरफ जहां किसानों के चेहरों पर सीजनल धान की बुवाई करने के लिए बारिश वरदान साबित हुई है तो वहीं दूसरी तरफ बैमौसमी धान के लिए बारिश अभिशाप बन गई है। कई स्थानों पर कटाई के लिए तैयार में बैमौसमी धान की फसल हवाओं के चलने से धराशाई हो गई है। नगरीय क्षेत्र में भोला कॉलोनी, गूलरभोज रोड, इस्लामनगर, आवास विकास, गांधीनगर एवं पशु चिकित्सालय वार्ड के कई निचले इलाके जलभराव का सामना कर रहे हैं। पालिका प्रशासन द्वारा जलभराव की स्थिति पर समुचित ध्यान रखा जा रहा है। नगर पालिका की कार्यदायी संस्था केपीएस ग्रुप के सफाई कर्मचारियों द्वारा विभिन्न वार्डों का दौरा कर नालियों की सफाई और जलभराव की स्थिति होने पर पानी की उचित निकासी की व्यवस्था की जा रही है। पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस का कहना है कि पालिका प्रशासन वार्ड की जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है।

नगर निगम की सफाई व्यवस्था की खुली पोल

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। आज प्रातः से शुरू हुई वर्षा ने नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान की पोल खोल दी है। नगर के तमाम क्षेत्रों में नालियां चोक होने के कारण गंदा पानी सड़कों एवं घरों के भीतर जा घुसा। नालियों का कचरा वर्षा के पानी के साथ सड़कों पर बहने लगा। निगम द्वारा पिछले कई दिनों द्वारा पिछले कई दिनों से सभी वार्डों में नालों व नालियों की तली झाड़ सफाई कराये जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था और निगम प्रशासन द्वारा वर्षा से पूर्व सफाई अभियान पूरा कर लेने के दावे भी किये गये लेकिन मानसून से पूर्व आज हुई वर्षा ने निगम के दावों को खोलकर सामने रख दिया। नगर के सभी 40 वार्डों में वर्षा से जगह जगह जलभराव की स्थिति हो गयी है। यदि निगम के दावे में दम होता तो नाले नालियों से वर्षा का पानी निकलता और जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.