ढोंगी बाबा ने ठग लिये नगदी और जेवर
कई लोग हुए बाबा की ठगी के शिकार, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। लोगों की समस्याएं दूर करने के नाम पर हजारों की नकदी और कई तोले जेवरात ठग लिये और फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज रिपोर्ट में सुल्तानपुर पट्टी निवासी मो- इलियास पुत्र हनीफ ने बताया कि गत दिनों वह रूद्रपुर से अपने घर जा रहा था। बस अड्डे की समीप किसी बाबा के पम्पलेट वितरित कर रहा था। जिसमें लिखा था कि घरेलू झगड़े का इलाज 24 घण्टे में किया जाता है। जिस पर बाबा का पता सूफी रहीम, मलिक कालोनी रूद्रपुर लिखा था। जिस पर वह बाबा के कार्यालय गया। तो बाबा ने बताया कि उसके यहां इलाज सोने और नकदी से किया जाता है और पांच तोला सोना और दो हजार रूपये लाने को कहा। वह अगले दिन पांच तोला सोना और दो हजार रूपये लेकर बाबा के पास गया। बाबा ने दो हजार रूपये अपने पास रख लिये और पांच तोला सोना आटे से भरे डिब्बे में रख दिया और कहा कि डब्बे को घर जाकर खोलना और आटे की रोटियां सबको खिला देना जिससे समस्याएं अब खत्म हो जायेंगी। उसके कह अनुसार सोने आटे की रोटियां खिला दी। अगले दिन बाबा का फोन आया कि इलाज पूरा नहीं हुआ पूरे इलाज के लिये 20 तोला सोना और पांच हजार रूपये लेकर आये और विश्वास दिलाया कि सोना वापस कर दिया जायेगा और रूपये वह खुद रख लेगा। उसने कहा कि 19 तोला सोना उसके पास है तो बाबा ने 19 तोले सोने से इलाज करने को कह कर बुला लिया अगले दिन वह 19 तोला सोना और पांच हजार रूपये लेकर बाबा के पास पहुंचा। बाबा ने सोने के वजन का आटा भर कर डिब्बा उसे दे दिया। जब वह घर गया और डिब्बा खोला तो उसमें आटा था लेकिन सोना नहीं था। जब वह बाबा के कार्यालय पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था व कुछ अन्य लोग भी खड़े थे जिन्होंने बताया कि बाबा ने ठगी की है। पुलिस ने इलियास की तहरीर के आधार पर मलिक कालोनी निवासी बाबा सूफी रहीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।