सत्ता की हनक में डूबे भाजपा नेता को लगायी फटकार
कोतवाली में एसएसआई पर दिखाया रौब, विधायक ने कराया मामला शांत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सत्ता की हनक में डूबे भाजपा नेता को कोतवाली में आज एसएसआई ने आज जमकर फटकार लगायी। हालांकि बाद में विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया और पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार रम्पुरा वार्ड 22 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसका दामाद उसकी छोटी नाबालिग बेटी को बहलाफुसलाकर भगा ले गया हैै। उसकी काफी जगह खोजबीन की गयी लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसको लेकर कई बार कोतवाली में शिकायत की गयी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज पीड़ित व्यक्ति भाजपा नेता नेत्रपाल मौर्य व अन्य मोहल्लेवासियों के साथ कोतवाली पहुंचा और एसएसआई कमलेश भट्ट से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान भाजपा नेता मौर्या सत्ता की हनक में आ गये और एसएसआई पर सत्ता का रौब गांठने लगेे। जिस पर एसएसआई का पारा चढ़ गया और दोनों में नोंकझोंक शुरू हो गयी। सत्ता की हनक में डूबे भाजपा नेता मौर्या ने फोन कर विधायक राजकुमार ठुकराल सहित तमाम भाजपाईयों को वहां बुला लिया जिस पर विधायक और कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनी और मामला शांत कराया। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस दौरान रामकिशोर, अजय मौर्या, भोलानाथ, सुनील, आनंद शर्मा, चन्द्रसेन कोली, वीरेंद्र, बंटी कोली, सुदामा कोली, भुवन, पूजा, कान्ता, छाया, गुड़िया सहित अन्य लोग मौजूद थे।