गर्मी से लोगों को निजात दिलाने के लिए शरबत बांटा

0

लालकुआं। गर्मी से लोगों को निजात दिलाने के लिए मुख्य चैराहे पर शरबत बांटा गया जिसे पीकर राहगीर अपनी प्यास बुझा सकें और उन्हें गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। यहां कोतवाली के सामने मुख्य चैराहे पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गोपाल सिंह ने अपने स्वर्गीय बेटे की पुण्यतिथि पर लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत वितरित करवाया इस दौरान शरबत वितरण करने वाले खासा उत्साहित दिखे तो वही लोगों ने ठंडा शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। इस दौरान राहगीरों ने भी इस कार्य की सराहना की वही सरदार गोपाल सिंह ने बताया कि आज उनकी बेटे की पुण्यतिथि है इस अवसर पर वह हर साल की भांति इस साल भी भीषण गर्मी के मौसम में शरबत वितरण का कार्यक्रम करवा रहे हैं उन्होंने कहा कि सिख धर्म में सेवा भाव सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडा शरबत वितरित किया जा रहा है। वहीं क्षेत्रवासियों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान मुख्य रूप से सरदार गोपाल सिंह, राम कुमार, अमन सिंह, दया नाथ, भुवन जोशी, सुनील कुमार, विनोद कुमार सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.