खाई में गिरी पर्यटकों की कार, चार की मौत
कोसी नदी में नहाने गये युवक की मौत, क्लीनर लापता
मसूरी/वाली। शानिवार दोपहर मसूरी-कैंपटी हाईवे में एक कार खाई में गिरने से चार पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वही भवाली के नजदीक सुयालबाड़ी में अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकड़ीघाट में कोसी नदी में नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जबकि ट्रक का क्लीनर लापता है। मसूरी-पुलिस के अनुसार, दुर्घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। यूपी के पर्यटक कार (यूपी 21 बीएस 1021) से कैंपटी फाल से वापस मसूरी आ रहे थे। इसी दौरान मसूरी-कैंपटी हाईवे पर वाइल्ड फ्लावर होटल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चार पर्यटकों की मौत हो गई, जिसमें दो महिला, एक पुरूष और एक बच्ची शामिल हैं, वहीं पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को खाई से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन सभी यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, सड़क किनारे स्थित खोखा संचालक सोहन पंवार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार चालक बहुत तेजी में था, लेकिन मोड़ नहीं काट पाया और खाई में जा गिरा। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकड़ीघाट में कोसी नदी में नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जबकि ट्रक का क्लीनर लापता है। घटना की सूचना मिलते ही भवाली के कोतवाल आशुतोष कुमार और खैरना चैकी प्रभारी हरीश पुरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। काकड़ीघाट में खराब हुये एलपी ट्रक को सही करने के लिए हल्द्वानी से समान लेकर सुबह काकड़ीघाट पहुंचा मिस्त्री का सहायक हरिओम (19) पुत्र रामस्वरूप निवासी तीनपानी हल्द्वानी कोसी नदी में नहाने गया था जहां उसकी डूबने से मौत हो गयी। जबकि उसका साथी ट्रक क्लीनर जगदीश बिष्ट (20) पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी नकुड़ा बैजनाथ बागेश्वर लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। ट्रक का चालक व मैकेनिक वाहन में ही थे।