ईद पर मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआ

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर/गदरपुर/किच्छा/सितारगंज। ईद उल फितर पर्व आज मुस्लिम समाज द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मोहल्ला खेड़ा स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता कर मुल्क की तरक्की, आपस सौहार्द एवं अमन की दुआएं कीं। शहर ईमाम मौलाना ईमामुद्दीन ने ईद की नमाज अता करवाई। इसके पश्चात मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह नबियाल, उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, सीओ हिमांशु शाह, कोेतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआई लाखन सिंह व कमलेश भट्ट, जगदीश तनेजा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, पुरूषोत्तम अरोरा, विजय अरोरा, सहित कई लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर जाहिद रजा रिजवी, डा-शाहिद रजा, वहीदुल्ला खान, साबिर अहमद, हाजी सलीम अहमद, नदीम खान,शाह खान राजशाही, फरीद अहमद मंसूरी, अकील मियां, साजिद खां, परवेज खान, बाबू अहमद मंसूरी, उमर खान, रईश अहमद, नासिर खां, इरशाद अहमद, अरशद खान, सैयद आजाद, सुहेल खान, परवेज कुरैशी ,सलीम खान, हबीब अहमद, शकील अहमद, सुलतान खान, कबीर, जावेद अख्तर, हसन खान, सैयद आजाद, इसरार अहमद, पप्पू मियां, शाहिद अहमद, इम्तियाज अहमद, शरीफ अहमद मंसूरी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह आने जाने वाले सभी मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था वहीं पार्किंग की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी। नमाज अता करने के पश्चात आयोजकों द्वारा सूक्ष्म जलपान का आयोजन किया गया। गदरपुर- नगर सहित आसपास के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रें में ईद- उल-फितर का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों को हिन्दू, सिक्ख एवं अन्य समुदाय से जुडे लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। विभिन्न राजनैतिक, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा भी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को ईद की बधई दी और आपसी भाई-चारे एवं कौमी एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मंगलवार को ईद का चांद दिखायी देने के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों में ईद को लेकर तैयारियों ने जोर पकड लिया। नगर क्षेत्र में बुधवार की सुबह कब्रिस्तान वाली मस्जिद, बाजार वाली मस्जिद, तकिये वाली मस्जिद एवं मदनी मस्जिद के अलावा आसपास के मुस्लिम बाहुल्य ग्रामों की ईदगाहों में भी नमाज अता कर लोगों ने देश की तरक्की और अमन-चौन की कामना की। नगर क्षेत्र में नमाज के बाद हिन्दू-मुस्लिम और सिक्ख समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकें दी। इस दौरान तहसीलदार जेपी गौड, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी हरिचरण सिंह, थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई के उपनिरीक्षक केसी कांडपाल पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था को बनाने में जुटे रहे। सकैनिया मोड स्थित ईदगाह में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जाने आलम ने नमाज अता कर मुल्क एवं कौम के अलावा क्षेत्र की तरक्की एवं खुशहाली की दुआ की। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। किच्छा-ईद के त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इससे पूर्व मुस्लिम समाज के लोगो ने विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों नमाज अता करते हुए देश मे अमन चैन की दुआ की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवत्तफ़ा संजीव कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव हाजी सरवर यार खान, पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ने चूड़ी शाह मजार पहुंचकर सभी को ईद की बधाई दी। इस दौरान नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, हरीश पनेरू, अजय तिवारी, कमलेश कुमार दुबे, ब्रह्मानंद पुरोहित, फिरदौस सलमानी, भूपेंद्र चौधरी, महेंद्र चावला, रिजवान अंसारी,जावेद मालिक, अब्दुल रशीद जक्कू, दानिश, तौफीक अहमद शरीफ मालिक, बंटी पपनेजा, इकरार अहमद, गौरव अरोरा, बब्बू मक्कड़, धनी राम, सोमपाल, रमेश कुमार, दुर्गेश गुप्ता,आरिफ अंसारी, जावेद अंसारी आदि मौजूद रहे। सितारगंज- ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान क्षेत्र और मुल्क की तरक्की को दुआ की गई। बुधवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल फितर का त्योहार उत्साह पूर्वक मनाया। सुबह 8ः30 बजे सिडकुल रोड पर मौजूद ईदगाह में हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज जामा मस्जिद इमाम अशरफ उल कादरी ने अदा कराई। इस दौरान क्षेत्र व मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं की गई। इसके साथ ही मदीना मस्जिद, रम्पुरा मस्जिद, सुनहरी मस्जिद, पंढरी आदि गांव में भी ईद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने पर्व के दौरान स्वादिष्ट व्यंजन सेवई, खजला व फैनी बनाई। इस दौरान आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए वार्ड नंबर 2 के सभासद पंकज रावत ने ईदगाह परिसर के सामने शीतल मीठे जल का वितरण किया। एसडीएम मनीष बिष्ट व कोतवाल संजय कुमार ने समाज के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्त्यार मियां, शमशुल हक मलिक, सैयद यूसुफ मियां, जुम्मा मिया, अनवार अहमद, अख्तियार पटौदी, इकशाद अहमद पटौदी, सरताज मिंया, अफजाल अहमद, सरताज हसन, जाकिर अंसारी, चाँद मिंया, जावेद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.