जल्द सुधारी जायेगी ट्रांजिट कैम्प सड़क की हालत
रुद्रपुर। आचार संहिता समाप्त होने के बाद ट्रांजिट कैंप रोड का सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण करने के लिए मेयर रामपाल सिंह ने प्रयास शुरू कर दिये हैं। मेयर ने एक बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्स ईएन पाँगती को नगर निगम कार्यालय बुलाकर क्षेत्रवासियों के समक्ष पूर्व में हुई नपाई एवं ड्रेनेज संबंधित जानकारी प्राप्त की और जब तक सड़क नहीं बनती तब तक मलवा रोड़ा इत्यादि डालकर उसको चलने योग्य बनाने के लिए निर्देशित किया। इससे पूर्व मेयर रामपाल ने पंचायती राज एवं शिक्षा एवं खेलकूद मंत्री अरविंद पांडे से मुलाकात कर ट्रांजिट कैंप रोड निर्माण के साथ विद्युत पोलो से चमचमाते डिवाइडर, नालियां एवं पैदल मार्ग का विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की थी। जिसमें श्री पांडे ने मेयर को उच्चाधिकारियों से वार्ता के पश्चात अतिरिक्त बजट देने का आश्वासन दिया। मेयर रामपाल ने कहा कि ट्रांजिट कैंप की रोड वर्षो पुरानी समस्या है। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में कार्य करने वाले 70 प्रतिशत श्रमिक ट्रांजिट कैंप रोड से ही आवागमन करते हैं। सड़क की हालत खराब होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं जिसके समाधान के लिए इस रोड का निर्माण शीघ्र करना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान उत्तम दत्ता राम प्रकाश गुप्ता, गोपी सागर, शिव कुमार गंगवार , विधान राय,राजेश जग्गा, किरन राठौर,बबलू सागर,धीरेश गुप्ता, प्रेम पाल गंगवार, अनीता बरेठा, ममता राठौर, विनय विश्वास,मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता,अम्बर सिंह,राम किशन कोली, सुरेश विश्वास आदि मौजूद थे।