फ़ायरिंग मामले में नामजद चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
गदरपुर (उद संवाददाता)। एक माह पूर्व ग्राम कनकटा में जमीनी विवाद के मामले में हुई पंचायत के बाद घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में नामजद चैथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्रतार कर न्यायालय में पेश किया। फायरिंग मामले में पुलिस दो आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है, जबकि एक आरोपी ने न्यायालय में सर्मपण कर दिया था। मुखबिर की सूचना पर एसआई बसंत प्रसाद ने फायरिंग के मामले में नामजद चैथे आरोपी मनजोत सिंह उर्फ बलजीत ंिसंह निवासी मुकंदपुर को बीती रात्रि दिनेशपुर मोड तिराहे से उस समय धर दबोचा जब वो कहीं भागने की फिराक में था। यहां बता दें कि बीती 2 मई को ग्राम कनकटा निवासी रजवंत कौर पत्नी स्व- कुलदीप सिंह का सतनाम सिहं पुत्र अमरीक सिंह के मध्य खेत की मेढ़ को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए रखी गई पंचायत के बाद सतनाम सिंह के पुत्र गुरविन्दर सिंह ने अपने साथियों मनजोत सिंह, सिमर विर्क व प्रशांत सक्सैना के साथ रजवंत कौर के घर आकर उसको जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। रजवंत कौर की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। 5 मई को पुलिस ने सिमर विर्क एवं प्रशांत सक्सेना को गिरफ्रतार कर जेल भेजा था। घटना के बाद से फरार चल रहे गुरविंदर सिंह ने 27 मई को न्यायालय में समर्पण किया था। पुलिस द्वारा पकडे गये नामजद चैथे आरोपी बलजीत सिंह उर्फ मनजोत सिंह ने खुद को बेगुनाह बताते हुए रंजिशन झूठा फंसाये जाने की बात कही है।